IND vs Aus Match in Raipur: World Cup की हार का बदला रायपुर में लेगी Team India, 1 दिसंबर को होगा मुकाबला

IND vs Aus Match in Raipur: World Cup की हार का बदला रायपुर में लेगी Team India, 1 दिसंबर को होगा मुकाबला: T20 Match in Raipur Stadium

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 04:35 PM IST

रायपुर: IND vs Aus Match in Raipur World Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों को निराश होना पड़ा है। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं। जी हां एक बार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होने वाले हैं और वो भी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में। इस मैच के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है।

Read More: World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद फूट-फूटकर रोया नन्हा फैन, बच्चे का इमोशनल वीडियो देख फैंस भी लगे रोने…

IND vs Aus Match in Raipur मिली जानकारी के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैचों खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन ​कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच ये मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा।

Read More: Desi Bhabhi Sexy Video: देसी भाभी ने कमर मटका कर मचाया बवाल, किया ऐसे मनमोहक डांस कि हर को हो रहे दीवाना

कितने की होगी टिकट

बता दें कि रायपुर का स्टेडियम में दर्शक क्षमता लगभग 58,000 है। सीएससीएस का कहना है कि मैच के आयोजन में समय कम है। इसलिए टिकट के रेट भी जल्दी घोषित किए जाएंगे। स्टेडियम में सीटों की गिनती एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी। इसके बाद जल्द ही टिकट के रेट तय कर दिए जाएंगे।

Read More: Gwalior Student Kidnapping News: नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े किया छात्रा का अपहरण, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

जियो नेटवर्क पर देख सकेंगे लाइव

दर्शकों को इस बार नेटवर्क की दिक्कत से नहीं जूझना होगा। स्टेडियम में जियो नेटवर्क उपलब्ध कराने का काम शुरू हो गया है। पीडब्लूडी के माध्यम से जियो नेटवर्क के लिए स्टेडियम में वायर बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है।

स्टेडियम में खेले जा चुके हैं कई बड़े मैच

रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में आइपीएल के दो मैच खेले गए थे। साल 2015 में दूसरी बार यहां आइपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्रॉफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी- 20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच भी खेले गए हैं। रोड सेफ्टी सीरीज के कई मैच की भी रायपुर मेजबानी कर चुका है। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp