Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Invitation Mahakumbh 2025: Image Source - IBC24 customize
रायपुर : Invitation Mahakumbh 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश के समस्त मंत्रिमंडल के सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, विधायकों और सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा) को 13 फरवरी 2025 को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है। डॉ. रमन सिंह ने पत्र लिखकर सभी जनप्रतिनिधियों को इस ऐतिहासिक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित महाकुंभ में सहभागी होकर सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव प्राप्त किया जा सकता है।
Invitation Mahakumbh 2025 : उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों को महाकुंभ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इस आयोजन में दोनों राज्यों के विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से यह आयोजन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से ऐतिहासिक बन जाएगा।
Invitation Mahakumbh 2025 : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि वे अपनी सहमति संतोष पांडेय (सांसद, राजनांदगांव) के माध्यम से सहमति पत्र या फोन के जरिए भेजें। वहीं, विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी सहमति पत्र या फोन के माध्यम से सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा) को भेजें।
Invitation Mahakumbh 2025 : डॉ. रमन सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि महाकुंभ केवल आस्था का संगम नहीं है, बल्कि यह सनातन संस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों की इसमें सहभागिता राज्य की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता को और मजबूत करेगी।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API