Kharora Accident News Update: तेज रफ्तार ट्रेलर से कुचली जिंदगी! खरोरा में सड़क हादसे में 13 की मौत, 10 से ज्यादा घायल, जान गंवाने वालों के नाम आए सामने

खरोरा में सड़क हादसे में 13 की मौत...Kharora Accident News Update: Life crushed by high speed trailer! 13 killed, more than 10 injured

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 08:48 AM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 08:48 AM IST

Kharora Accident News Update | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के खरोरा में भीषण सड़क हादसा,
  • माजदा और ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 10 से ज्यादा घायल,
  • छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे ग्रामीण,

रायपुर: Kharora Accident News Update:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरोरा के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बंगोली गांव के पास उस वक्त हुआ जब माजदा वाहन और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं।

Read More : MP Board 10th-12th Supplementary Exam: 10वीं-12वीं में फेल और अनुपस्थि छात्रों को मिला दूसरा मौका, जानिए कब और कैसे देंगे दोबारा परीक्षा

Kharora Accident News Update: जानकारी के अनुसार सभी लोग बाना गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव आरंग के चटौद लौट रहे थे। माजदा वाहन में करीब 50 लोग सवार थे। जब वाहन बंगोली गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि माजदा के परखच्चे उड़ गए और कई लोग वाहन में ही फंस गए।

Read More : Jhabua Road Accident: सड़क पर बिछीं लाशें! स्लीपर बस पलटने से यात्रियों की दर्दनाक मौत, मंजर देख कांप उठे लोग

Kharora Accident News Update: स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को निकालकर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। डंपर पुणे से रांची जा रहा था। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Read More : Greater Noida Dog Abuse Video: दरिंदगी की हद पार! ई-रिक्शा से बांधकर कुत्ते के साथ किया हैवानियत, फिर जो हुआ देख कांप जाएंगे रूह, वीडियो हुआ वायरल

मृतकों की पहचान हुई

Kharora Accident News Update: अब तक हादसे में जान गंवाने वाले 13 लोगों की पहचान हो चुकी है। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. टिकेश्वरी साहू, 45 वर्ष, मनहोरा, धरसीवा
  2. कुमारी महिमा साहू, 18 वर्ष, गोंदवारा
  3. एकलव्य साहू, 6 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा
  4. प्रभा साहू, 34 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा
  5. नंदिनी साहू, 53 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा
  6. उमंग साहू, 5 माह, आनंदगांव, बेमेतरा
  7. वर्षा साहू, 28 वर्ष, आनंदगांव, बेमेतरा
  8. गीता साहू, 54 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा
  9. राजवती साहू, 60 वर्ष, नगपुरा मंदिर, हसौद
  10. कृति साहू, 50 वर्ष, चटौद, विधानसभा थाना
  11. कुंती साहू, 55 वर्ष, चटौद, विधानसभा थाना
  12. टिकेश्वर साहू, 35 वर्ष, चटौद, विधानसभा थाना
  13. भूमि साहू, 4 वर्ष, आनंदगांव, बेमेतरा

"रायपुर सड़क हादसा" में कितने लोग मारे गए?

रायपुर के सड़क हादसे में 13 लोग मारे गए, जिनमें 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं।

"रायपुर सड़क हादसा" के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

"रायपुर सड़क हादसा" में घायल लोग कहां भर्ती किए गए?

हादसे में घायल लोगों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

"रायपुर सड़क हादसा" में किस प्रकार का वाहन शामिल था?

हादसे में एक माजदा वाहन और एक तेज रफ्तार ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हुई थी।

"रायपुर सड़क हादसा" के बारे में प्रशासन का क्या बयान है?

प्रशासन ने इस भीषण सड़क हादसे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और मामले की जांच जारी है।