Chhattisgarh Waqf Board Letter: मस्जिद, दरगाह और मदरसों को छग वक़्फ़ बोर्ड का निर्देश.. ’15 अगस्त पर फहराए तिरंगा’.. आदेश से जुड़ा खत जारी..

राज्य सरकार के अधीन राज्य वक़्फ़ बोर्ड ने छत्तीसगढ़ के इस्लामिक संस्थानों मसलन मस्जिद, दरगाह और मदरसों को खत लिखकर निर्देश जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 04:50 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 04:51 PM IST

Chhattisgarh Waqf Board Letter || IMAGE- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • वक्फ बोर्ड ने इस्लामिक संस्थानों को झंडारोहण का निर्देश दिया।
  • 15 अगस्त को सभी जिलों में मंत्री करेंगे ध्वजारोहण।
  • पहली बार मस्जिद-मदरसों को स्वतंत्रता दिवस पर निर्देश जारी।

Chhattisgarh Waqf Board Letter: रायपुर: छत्तीसगढ़ इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व का धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह राजधानी रायपुर में आयोजित होगा तो वही जिला मुख्यालयों में भी आन-बान-शान से ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, थाना, तहसील और विभागीय कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया जाएगा।

READ MORE: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: होनहार बेटियों को IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- बेटियों के सपनों, मेहनत और अटूट आत्मविश्वास का उत्सव है यह कार्यक्रम

पहली बार खत जारी

बहरहाल इन सबके बीच राज्य सरकार के अधीन राज्य वक़्फ़ बोर्ड ने छत्तीसगढ़ के इस्लामिक संस्थानों मसलन मस्जिद, दरगाह और मदरसों को खत लिखकर निर्देश जारी किया है। संभवतः राज्य में पहली बार इन संस्थाओं को ध्वजारोहण के लिए इस तरह का निर्देश जारी किया गया है।

क्या दिया है निर्देश?

Chhattisgarh Waqf Board Letter: जारी किये गए खत में लिखा है कि, उपरोक्त विषयांतर्गत सूचित किया जाता है कि, इस वर्ष 15 अगस्त 2025 को हमारा 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जावेगा। इस राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर छत्तीसगढ राज्य मे स्थित सभी मस्जिद / मदरसा / दरगाह के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया जावे। स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझे तथा देशभक्ति, आपसी एकता एवं भाईचारे का परिचय देते हुए इस अवसर की गरिमा बनाये रखे।

अतिथियों की सूची जारी

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री और सरकार के अन्य मंत्री किन जिला मुख्यालयों में अतिथि के तौर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करेंगे और झंडारोहण करेंगे, इसकी सूची जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर तो डिप्टी CM अरुण साव बिलासपुर में झंडा फहराएंगे। देखें पूरी सूची

  • रायपुर – श्री विष्णुदेव साय, माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

  • बस्तर – श्री तोखन साहू, माननीय संघ राज्य मंत्री

  • बिलासपुर – श्री अरुण साव, माननीय उप मुख्यमंत्री

  • दुर्ग – श्री विजय शर्मा, माननीय उप मुख्यमंत्री

  • राजनांदगांव – डॉ. रमन सिंह, माननीय विधानसभा अध्यक्ष

  • सरगुजा – श्री रामविचार नेताम, माननीय मंत्री

  • गरियाबंद – श्री दयालदास बघेल, माननीय मंत्री

  • बालोद – श्री केदार कश्यप, माननीय मंत्री

  • कोरबा – श्री लखन लाल देवांगन, माननीय मंत्री

  • जशपुर – श्री श्याम बिहारी जायसवाल, माननीय मंत्री

  • रायगढ़ – श्री ओ.पी. चौधरी, माननीय मंत्री

  • सूरजपुर – श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, माननीय मंत्री

  • जांजगीर-चांपा – श्री टंकाराम राम वर्मा, माननीय मंत्री

  • बलौदाबाजार – श्री बृजमोहन अग्रवाल, माननीय सांसद

  • बेमेतरा – श्री विजय बघेल, माननीय सांसद

  • कवर्धा – श्री संतोष पांडेय, माननीय सांसद

READ ALSO: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: निरंतर मेहनत से वैदेही मंडलोई ने जिले में किया टॉप, अब IAS अधिकारी बनने की चाह, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित

15 अगस्त 2025- मुख्य अतिथियों द्वारा जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के संबंध में। by satya sahu on Scribd

प्रश्न 1: क्या छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने सभी इस्लामिक संस्थानों को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने का निर्देश दिया है?

उत्तर: हाँ, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने पहली बार राज्य के मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों को पत्र जारी कर 15 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश दिया है।

प्रश्न 2: इस निर्देश का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इस निर्देश का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को समझाना, देशभक्ति को बढ़ावा देना तथा समाज में आपसी एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना है।

प्रश्न 3: 15 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ में मुख्य समारोह कहां होगा और झंडा कौन फहराएगा?

उत्तर: मुख्य समारोह राजधानी रायपुर में आयोजित होगा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। अन्य जिलों में मंत्री और सांसद बतौर मुख्य अतिथि झंडारोहण करेंगे।