Meeting with the youth.. Will talk be done in 23?

युवाओं से मुलाकात..23 में बनेगी बात? क्या 23 के चुनाव में युवा लगाएंगे बेड़ा पार ?

युवाओं से मुलाकात..23 में बनेगी बात? Meeting with the youth.. Will talk be done in 23? Will the youth cross the fleet in the 23rd election?

Edited By :   July 23, 2023 / 11:31 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में युवाओं के साथ भेंट मुलाकात की शुरुआत की। इस दौरान युवाओं की मांग पर सीएम ने वादों और घोषणाओं की झड़ी लगा दी। जाहिर तौर पर इसे युवाओं का साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। लिहाजा भाजपा अधूरे वादों और सरकार की विफलता को उछालकर इसे काउंटर करने की कोशिश कर रही है। सवाल है कि युवाओं के लिए CM की घोषणाओं का चुनाव पर क्या असर होगा ? क्या 23 के चुनाव में युवा बेड़ा पार लगाएंगे ? अब कांग्रेस के दांव का भाजपा के पास क्या तोड़ ? तमाम सवालों पर चर्चा होगी लेकिन पहले एक रिपोर्ट देखिए।

यह भी पढ़े : देश के कई राज्यों में बारिश का कहर, इस प्रदेश में सूखे जैसे हालात, कम बारिश होने के कारण किसानों की बढ़ी परेशानियां

खचाखच भरा रायपुर का इंडोर स्टेडियम,युवाओं का उमड़ता जनसैलाब। कका से सवाल करने को आतुर युवा… ये तस्वीर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के युवा संवाद की है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश ने युवाओं के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। युवाओं से सवालों का जवाब देते हुए। सीएम ने एमबीबीएस स्टूडेंट्स की तरह ही बीडीएस स्टूडेंट्स को दो सालों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल ऑफिसर बनाने की घोषणा की। इसी तरह जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित पदों पर फिजियोथेरेपिस्ट की भर्ती का भी ऐलान किया।PSC में पारदर्शिता के लिए उन्होंने अगले विधानसभा सत्र में बिल लाने का वादा किया और छात्रों के लिए सरकारी कॉलेजों में हॉस्टल बनवाने की मांग भी पूरी करने का भरोसा दिया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ भाषा के लिए भी वैकेंसी निकालने की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़े : 24 से 28 जुलाई तक रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर का दौरा करेंगे मोहन मरकाम…

इधर, विपक्षी पार्टी भाजपा… कांग्रेस पर हमला करने से नहीं चूक रही है।भाजपा नेताओं ने बेरोजगारी भत्ता और रोजगार से लेकर उन तमाम वादों का जिक्र करते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। बहरहाल, भेंट-मुलाकात में पहुंचे युवाओं के जोश को देखकर कांग्रेस नेता गदगद नजर आए.. क्योंकि कॉलेज के ये स्टूडेंट्स प्रदेश के नए नए बने मतदाता भी हैं, और पार्टी इन्हें अपना संभावित समर्थक मान रही है। लेकिन इन सारी कवायदों का असल फायदा सरकार को मिल पाया या नहीं, ये तो वोटों का रुझान और चुनाव का परिणाम ही बता पाएगा