Khargone Accident News / Image Credit : IBC24 File Photo
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नेताओं के वाहन लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रहे है। दो दिन पहले कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी बेमेतरा में जेवरा के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई थी। (minister Laxmi Rajwade Car Accident) इस हादसे में मंत्री को गंभीर चोटें आई थी। उनका उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है। इसी तरह मंत्री दयालदास बघेल और भाजपा की नेत्री हर्षिता पांडेय की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
वही आज प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले में चल रहा एक वाहन हादसे की जद में आ गया। हालांकि मंत्री राजवाड़े पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि उनके पायलेटिंग वाहन को एक दूसरे वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सामने से ठोकर मार दी। (minister Laxmi Rajwade Car Accident) फ़िलहाल मौके अपर पुलिस पहुँच चुकी है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी का एक्सीडेंट || LIVE#LaxmiRajwade | #Chhattisgarh | #CGNews
— IBC24 News (@IBC24News) November 24, 2024