MP CG IT Raid News: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आईटी की दबिश, इन 10 ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, जांच में मिले कई अहम सबूत

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आईटी की दबिश...MP CG IT Raid News: IT raids in Madhya Pradesh and Chhattisgarh, raids continue on these

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 10:54 AM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 11:43 AM IST

MP CG IT Raid News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आईटी की दबिश,
  • 10 ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी,
  • आईटी की टीम को जांच में मिले कई अहम सबूत,

रायपुर : MP CG IT Raid News: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी लगातार दूसरे दिन भी जारी है। रामा ग्रुप और रामा उद्योग के विभिन्न ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने दबिश दी है। यह कार्रवाई सतना, रायपुर, जगदलपुर और रायगढ़ समेत कई शहरों में की जा रही है।

Read More : Kanker Crime News Hindi: कांकेर में NSUI का पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार.. युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया था वायरल..

किन ठिकानों पर हो रही है कार्रवाई?

MP CG IT Raid News: रायपुर के 04, जगदलपुर के 03, रायगढ़ के 01, सतना के 02 प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई जारी हैं जबलपुर और भोपाल की आयकर विभाग की टीमों द्वारा दबिश दी गई हैं। आयकर विभाग की यह छापेमारी कर चोरी, संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और अनियमितताओं की जांच के लिए की जा रही है। शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है।

Read More : #SarkaronIBC24: फिर सुर्खियों में छत्तीसगढ़ का हाईप्रोफाइल सेक्स CD कांड, CBI की विशेष अदालत में हुई सुनवाई

कैसे हो रही है छापेमारी?

MP CG IT Raid News: जबलपुर और भोपाल की आयकर विभाग की विशेष टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। विभिन्न ठिकानों पर आर्थिक अनियमितताओं, बेनामी संपत्तियों और टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस जांच में कई अहम सुराग मिले हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

"आयकर विभाग की छापेमारी" किन शहरों में हो रही है?

यह कार्रवाई रायपुर, सतना, जगदलपुर, रायगढ़, जबलपुर और भोपाल में की जा रही है।

"रामा ग्रुप और रामा उद्योग" पर छापेमारी क्यों की गई?

इन समूहों पर टैक्स चोरी, संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और अनियमितताओं के आरोपों की जांच की जा रही है।

"आयकर विभाग की रेड" में अब तक क्या मिला?

जांच के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा और वित्तीय लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।

"आयकर विभाग की कार्रवाई" कितने दिनों तक चलेगी?

यह कार्रवाई अभी जारी है और जरूरत के अनुसार अगले कुछ दिनों तक भी चल सकती है।

"आयकर छापेमारी के बाद" आगे क्या होगा?

जब्त दस्तावेजों की जांच के बाद टैक्स चोरी या अनियमितताओं की पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।