रायपुर: Nand Kumar Sai Political Career छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। दरसल नंद कुमार साय ने कल शाम भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नंद कुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी भाजपा-कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि नंद कुमार दिल्ली से रवाना हो गए हैं और वहां से रायपुर आकर कांग्रेस भवन में सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। आइए जानते हैं नंद कुमार साय का राजनीतिक जीवन कैसा रहा।
Read More: चुनावी साल में बड़ा फेरबदल, तहसीलदारों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि कांग्रेस ने आज आपात बैठक बुलाई है। बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल सहित पार्टी के कई दिग्गज बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इसी बैठक मं नंद कुमार साय कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो नंदकुमार साय सोमवार सुबह साढ़े दस बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगे। साय के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी मंत्री और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।