Mohan Markam Disclose Secret of Meeting
रायपुर: Nand Kumar Sai Will Join Congress छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। दरसल नंद कुमार साय ने कल शाम भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नंद कुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी भाजपा-कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि नंद कुमार दिल्ली से रवाना हो गए हैं और वहां से रायपुर आकर कांग्रेस भवन में सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। इस बात की पुष्टि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कर दी है।
Nand Kumar Sai Will Join Congress पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 11 बजे नंद कुमार साय भाजपा में शामिल हो जाएंगे। इस सबंध में उन्होंने अपना पत्र भी सौंप दिया है। इससे पहले खबर आई थी कि नंद कुमार साय ने रवि घोष को दिया हस्ताक्षरनुमा पत्र सौंप दिया है। तो अब ये बात तो तय है कि नंद कुमार साय कुछ ही देर में कांग्रेस ज्वॉइन कर लेंगे। वहीं, कांग्रेस ने ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी है कि आज (सोमवार) 1 मई, सुबह 11:00 बजे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय, राजीव भवन रायपुर में एक प्रख्यात व्यक्तित्व कांग्रेस में शामिल होगा।
नंदकुमार साय के भाजपा छोड़ने का असर सरगुजा की राजनीति पर पड़ेगा। साय सरगुजा से वर्ष 2004 में सांसद रहे। इससे पहले साय 1989 और 1996 में रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। वर्तमान में सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा सीट में से एक पर भी भाजपा के विधायक नहीं हैं।
नंदकुमार साय के भाजपा से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में खलबली मची हुई है, जिसके चलते वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय कुशाभाउऊ ठाकरे परिसर में बैठक भी की। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।