NITI Aayog Meeting: PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज.. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बैठक में शामिल होंगे सीएम साय

NITI Aayog Meeting: PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज.. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बैठक में शामिल होंगे सीएम साय

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 07:17 AM IST
,
Published Date: May 24, 2025 7:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज 
  • मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल
  • प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी होंगे शामिल

NITI Aayog Meeting: रायपुर। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होने जा रही है। ये बैठक बेहद अहम और खास मानी जा रही है। बता दें कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस बैठक में भाग लेंगे। वहीं, एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की कल एक औऱ बैठक होगी जिसमें CM साय समेत डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होंगे।

Read More: Raipur Mekahara Hospital Fire: मेकाहारा अस्पताल में बड़ा हादसा टला… आधी रात फर्स्ट फ्लोर में लगी आग, मची अफरातफरी 

10 बजे शुरू होगी नीति आयोग की बैठक

बता दें कि, बैठक की थीम ‘विकसित भरत के लिए विकसित राज्य’ रखा गया है। सुबह 10 बजे से नीति आयोग की बैठक शुरू होगी। इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CM शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और CEO शामिल भी होंगे। PM मोदी मुख्यमंत्रियों को संबोधित करेंगे।

Read More: CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में आज भी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

NITI Aayog Meeting: इस बैठक में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य एजेंडे, केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर भी चर्चा होगी। केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देश के सामने मौजूद विकास से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बताएगी। इसके अलावा भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राज्य किस तरह आधारशिला बन सकते हैं, यह भी बताया जाएगा। बैठक में उद्यमिता, कौशल और देश भर में स्थायी रोजगार के अवसर बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा होगी।