NITI Aayog Meeting/Image Credit: IBC24 File
NITI Aayog Meeting: रायपुर। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होने जा रही है। ये बैठक बेहद अहम और खास मानी जा रही है। बता दें कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस बैठक में भाग लेंगे। वहीं, एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की कल एक औऱ बैठक होगी जिसमें CM साय समेत डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होंगे।
10 बजे शुरू होगी नीति आयोग की बैठक
बता दें कि, बैठक की थीम ‘विकसित भरत के लिए विकसित राज्य’ रखा गया है। सुबह 10 बजे से नीति आयोग की बैठक शुरू होगी। इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CM शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और CEO शामिल भी होंगे। PM मोदी मुख्यमंत्रियों को संबोधित करेंगे।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
NITI Aayog Meeting: इस बैठक में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य एजेंडे, केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर भी चर्चा होगी। केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देश के सामने मौजूद विकास से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बताएगी। इसके अलावा भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राज्य किस तरह आधारशिला बन सकते हैं, यह भी बताया जाएगा। बैठक में उद्यमिता, कौशल और देश भर में स्थायी रोजगार के अवसर बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा होगी।