Pradeep Mishra Shiv Mahapuran: आसानी से पहुँच सकते हैं प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल तक.. जानें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कथा स्थल की दूरी..

इसी तरह अगर आप बस से रायपुर पहुंचे हैं तो आपको रायपुरा होकर महादेव घाट जाने की आवश्यकता नहीं हैं। आप भाठागांव ओवरब्रिज से सीधे महादेव घाट स्थित कथा आयोजन स्थल तक भी पहुँच सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 12:14 PM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 12:14 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के प्रसिद्द महादेव घाट (अमलेश्वर) में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का आरम्भ सोमवार को हो चुका हैं। सही कथा का रसपान करने और पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग कथा स्थल पहुँच रहे हैं। निकट के श्रद्धालु जहाँ हर दिन कथा स्थल हैं तो वही दूर-दराज से आने वाले भक्त अपने पूरे इंतज़ाम के साथ स्थल पहुंचे हुए हैं।

28 मई 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): इन 5 राशियों पर बरसेगी हनुमंत कृपा, धन दौलत के साथ घर आएगी खुशहाली

Pradeep Mishra Shiv Mahapuran

बात करें कथा स्थल की तो यह राजधानी के महादेव घाट के तट पर अमलेश्वर क्षेत्र में आयोजित हो रहा हैं। बहुत से श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल को ढूंढ पाने में समस्या आ रही हैं। खासकर दीगर जिलों के श्रद्धालुओं के लिए यह और भी अधिक मुश्किल भरा हैं कि वह कथा आयोजन स्थल तक किए पहुँच पाएंगे। तो चलिए हम बताते हैं कि आप आयोजन स्थल तक कैसे और किस माध्यम से पहुँच पाएंगे।

Raipur me kis jagah ho raha hain shiv mahapuran

दरअसल महादेव घाट पुल को पार करने के बाद आप दुर्ग जिले में दाखिल हो जायेंगे। इसके ठीक एक किलोमीटर बाद अमलेश्वर थाने के सामने कथा स्थल हैं। बात करें रेलवे स्टेशन से कथा स्थल पहुँच की तो यहाँ से इसकी दूरी करीब आठ किलोमीटर हैं। आप रेलवे स्टेशन से ऑटो के माध्यम से व्हाया घड़ी चौक, जय स्तम्भ चौक, आमापारा चौक, लाखे नगर, सुन्दर नगर होते हुए रायपुरा ओवरब्रिज पहुंचेंगे जहां से आप सीधे महादेव घाट पहुँच जायेंगे।

Guru Uday 2024: देव गुरु बृहस्पति के उदय से चमक उठेगी इन तीन राशियों की किस्मत, प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी अपार सफलता, पूरी होगी हर मुराद

Pradeep mishra katha sthal raipur

इसी तरह अगर आप बस से रायपुर पहुंचे हैं तो आपको रायपुरा होकर महादेव घाट जाने की आवश्यकता नहीं हैं। आप भाठागांव ओवरब्रिज से सीधे महादेव घाट स्थित कथा आयोजन स्थल तक भी पहुँच सकते हैं। यद्यपि इस दौरान सभी को यातायात विभाग के वैकल्पिक मार्ग और नियमों का पालन करना होगा। विभाग द्वारा पार्किं आदि के लिए पृथक व्यवस्था की गई हैं।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp