Rahul Gandhi Meeting in Delhi: राहुल गांधी लेंगे कांग्रेस के OBC नेताओं की बैठक.. पूर्व CM समेत कई विधायक दिल्ली रवाना, जातिगत जनगणना पर करेंगे चर्चा

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के ओबीसी विभाग से जुड़े कुंवर सिंह निषाद, रामकुमार यादव और संदीप साहू के साथ कुछ अन्य कांग्रेस विधायक भी दिल्ली रवाना हुए।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 09:51 AM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 09:51 AM IST

Rahul Gandhi Meeting in Delhi with OBC Leaders || Image- India Today file

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी की अगुवाई में दिल्ली में कांग्रेस की ओबीसी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक
  • भूपेश बघेल ने जातिगत जनगणना पर चर्चा को बताया बड़ा बदलाव लाने वाला कदम
  • छत्तीसगढ़ के ओबीसी नेता और विधायक बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे

Rahul Gandhi Meeting in Delhi with OBC Leaders: नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वे कांग्रेस के ओबीसी विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक देश की राजधानी में कांग्रेस संसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी की अगुवाई में होगी।

Read More: UP Crime News: पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

Rahul Gandhi Meeting in Delhi with OBC Leaders: दिल्ली रवाना होने के पहले एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि, जब राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात की तब पूरे देश में इसे लेकर एक वातावरण बना। उन्होंने कहा कि, इससे निश्चित ही आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्तर पर बड़ा बदलाव आयेगा। कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले में काफी समय और राशि लगेगी लेकिन भारत सरकार इसके लिए अब तक आगे नहीं बढ़ी है। इसी संदर्भ में पिछड़े वर्ग के पूरे देशभर के नेता जुट रहे है और इस पर और अनेक विषयों पर चर्चा के जायेगी। आपको बता दें, इस बैठक में छत्तीसगढ़ के ओबीसी विभाग से जुड़े कुंवर सिंह निषाद, रामकुमार यादव और संदीप साहू के साथ कुछ अन्य कांग्रेस विधायक भी दिल्ली रवाना हुए।

❓1. राहुल गांधी की ओबीसी नेताओं के साथ यह बैठक क्यों आयोजित की गई?

यह बैठक जातिगत जनगणना, ओबीसी समाज की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक भागीदारी पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है। राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से उठा रही है, ताकि ओबीसी समाज को वास्तविक हिस्सेदारी और पहचान मिल सके।

❓2. इस बैठक में किन प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया?

बैठक में राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ से कुंवर सिंह निषाद, रामकुमार यादव, संदीप साहू, और अन्य राज्यों के ओबीसी नेताओं ने हिस्सा लिया। यह बैठक कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से आयोजित की गई थी।

❓3. क्या यह बैठक जातिगत जनगणना की मांग से जुड़ी हुई है?

जी हाँ। राहुल गांधी ने पहले भी जातिगत जनगणना की मांग उठाई थी। बैठक में यही मुद्दा केंद्र में रहा और यह तय किया गया कि कांग्रेस इस मांग को लेकर राजनीतिक और जन आंदोलन को तेज करेगी, ताकि देश में सभी वर्गों को उनकी संख्या के अनुसार उचित प्रतिनिधित्व और संसाधन मिल सकें।