Raipur Commissioner System News/Image Source: INC
रायपुर: Raipur Commissioner System News: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कमिश्नर प्रणाली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह केवल सुर्खियां बटोरने के लिए किया जा रहा है और सरकार का इस मामले में कोई वास्तविक उद्देश्य नहीं है।
Raipur Commissioner System News: उन्होंने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। सचिन पायलट ने कहा कि भारत सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग 100 दिन का रोजगार प्राप्त करते थे वह अब खत्म कर दिया गया है। पायलट ने आगे कहा कि पहले केंद्र सरकार 100 प्रतिशत राशि देती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पहले ग्राम पंचायतें इस योजना के तहत निर्णय लिया करती थीं लेकिन अब इसे सेंट्रलाइज्ड कर दिया गया है और फंड भी केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।
Raipur Commissioner System News: उन्होंने बीजेपी के नेताओं से सवाल किया कि आपने मनरेगा का रेट बढ़ाने का काम किया था लेकिन अब आपने इसे खत्म क्यों किया? गरीब जनता की सुरक्षा कवच पर हमला किया गया है। पायलट ने कहा कि यह पहली बार है जब महात्मा गांधी के नाम पर चल रही योजना को ही बदल दिया गया है।