Publish Date - July 19, 2025 / 12:07 PM IST,
Updated On - July 19, 2025 / 12:07 PM IST
Raipur Crime News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर में ऑनलाइन फ्रॉड का बड़ा मामला,
बुजुर्ग महिला से 90 लाख की ठगी,
फेसबुक फ्रेंड बनी 'जारा अली खान' निकली जालसाज़,
रायपुर: Raipur Crime News: राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का झांसा देकर 90 लाख रुपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने राखी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Raipur Crime News: पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला की फेसबुक पर जारा अली खान नामक एक महिला से दोस्ती हुई थी। खुद को एक विदेशी निवेशक बताने वाली इस महिला ने शासन से समर्थन प्राप्त होने का झांसा देकर बुल मार्केट्स योर गेटवेज नामक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कराने को कहा। अधिक लाभ और त्वरित मुनाफे का लालच देकर महिला को धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाया गया।
Raipur Crime News: आरोपियों ने पीड़िता से अलग-अलग बैंक खातों में कई बार में कुल 90 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जमा करवाई। ठगी का अहसास होने पर महिला ने राखी थाना में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर पुलिस की साइबर सेल भी इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग में ठगी अक्सर सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स के जरिए शुरू होती है, जहां आरोपी फर्जी लाभ का वादा कर निवेश के लिए उकसाते हैं। जैसे कि इस मामले में, "बुल मार्केट्स योर गेटवेज" नामक फर्जी प्लेटफॉर्म के जरिए महिला को धोखा दिया गया।
अगर मुझे "ऑनलाइन ट्रेडिंग में ठगी" का संदेह हो तो क्या करें?
यदि आपको किसी ऑनलाइन निवेश या ट्रेडिंग स्कीम में धोखाधड़ी का संदेह हो, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं और संबंधित बैंक खातों की जानकारी सुरक्षित रखें।
क्या "ऑनलाइन ट्रेडिंग में ठगी" के शिकार लोगों को पैसे वापस मिल सकते हैं?
यह जांच और कानूनी प्रक्रिया पर निर्भर करता है। अगर समय पर शिकायत की जाए और खाते फ्रीज कर दिए जाएं तो कुछ मामलों में रकम की वापसी संभव हो सकती है।
"ऑनलाइन ट्रेडिंग में ठगी" से कैसे बचें?
अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने से बचें। अधिक मुनाफे के लालच में निवेश न करें। किसी भी फर्म या व्यक्ति की वैधता की जांच करें। केवल प्रमाणित और लाइसेंस प्राप्त प्लेटफॉर्म पर ही निवेश करें।
क्या "फेसबुक फ्रॉड के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग में ठगी" आम बात है?
हां, हाल के वर्षों में फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से कई ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आए हैं, इसलिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है।