Raipur Crime News/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur Crime News: रायपुर में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एआरटीओ ई-चालान और पीएम किसान योजना समेत पीएमजीएसवाई के नाम पर APK फाइल भेजकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में छह आरोपी पकड़े गए हैं सौरव कुमार, आलोक कुमार, चांद बाबू, धर्मजीत सिंह, मो. इरफान और मारूफ सिद्दीकी। ये सभी आरोपी दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए हैं।
Raipur Crime News: जानकारी के अनुसार, आरोपी गैंग में हर व्यक्ति का अलग-अलग काम था। मोबाइल हैक करने और धोखाधड़ी करने के लिए वे पीड़ितों को APK फाइल भेजते थे। इस अपराध से जुड़े मामले टिकरापारा और राखी थाना में दर्ज की गई हैं। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ा संदेश गया है और आरोपी अब कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय के सामने पेश किए जाएंगे।