Raipur Crime Rate 2025: राजधानी में हर तीसरे दिन एक मर्डर, हर दिन एक रेप! रायपुर पुलिस के आंकड़े जानकर उड़ जाएंगे होश

Raipur Crime Rate 2025: राजधानी में हर तीसरे दिन एक मर्डर, हर दिन एक रेप! रायपुर पुलिस के आंकड़े जानकर उड़ जाएंगे होश

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 07:18 PM IST

Raipur Crime Rate 2025/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में नहीं थम रहा खून-खराबा,
  • 2 महीने में 18 हत्याएं और 59 दुष्कर्म के केस,
  • पुलिस के आंकड़े चौंकाने वाले,

रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर में अपराध के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है लेकिन अपराध के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है। पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई और अगस्त माह में औसतन हर तीसरे दिन एक हत्या और लगभग हर दिन एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो माह में कुल 18 हत्याएं हुई हैं वहीं दुष्कर्म के 59 मामले दर्ज किए गए हैं। Raipur Crime Rate 2025

Read More : बर्खास्तगी की चेतावनी के बाद भी हड़ताल में एनएचएम कर्मी, सरकार ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी

Raipur Crime Rate 2025: पुलिस आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में अलग-अलग धाराओं के तहत 820 केस दर्ज किए गए थे, जबकि अगस्त में यह संख्या बढ़कर 839 तक पहुंच गई। जांच में सामने आया है कि अधिकांश हत्याओं की वजह पुरानी रंजिश और अवैध संबंध रहे हैं। कई मामलों में आरोपियों ने चाकू और फावड़ा जैसे हथियारों से वारदात को अंजाम दिया है। लगातार हो रही वारदातों के चलते शहरवासियों में दहशत का माहौल है वहीं लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राजधानी में अब तक के सबसे बड़े दो मामले मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप और अभनपुर इलाके में सामने आए। 16 जुलाई की रात उमरिया पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने पेट्रोल भरवाने के बहाने कर्मचारी अनिल की चाकू मारकर हत्या कर दी और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी समीर टंडन और कुनाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया था।

Read More : पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने

Raipur Crime Rate 2025: इसके अलावा अभनपुर में 16 जुलाई को ही भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) की घर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। यह मामला पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ था, हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा नकबजनी की वारदातों में भी इज़ाफा हुआ है। जुलाई में जहां 36 नकबजनी की वारदातें हुईं वहीं अगस्त में यह आंकड़ा 40 तक पहुंच गया। यही हाल चोरी की वारदातों का भी है जुलाई में जहां यह आंकड़ा 117 था, वहीं अगस्त में यह बढ़कर 123 तक पहुंच गया। फिलहाल पुलिस अपने ही आंकड़ों पर कुछ भी बोलने से बच रही है।

रायपुर में अपराध के आँकड़े कितने बढ़े हैं?

रायपुर में जुलाई और अगस्त 2025 के बीच औसतन हर तीसरे दिन एक हत्या और हर दिन एक "दुष्कर्म का मामला" सामने आया है।

"रायपुर में हत्या की सबसे बड़ी घटना" कौन-सी थी हाल ही में?

उमरिया पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या और अभनपुर में वृद्ध दंपती की हत्या, हाल के सबसे गंभीर मामलों में रही हैं।

क्या "रायपुर में चोरी की घटनाएं" भी बढ़ी हैं?

हाँ, रायपुर में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। अगस्त में 123 चोरी के मामले दर्ज हुए, जो जुलाई से अधिक हैं।

पुलिस ने "रायपुर के अपराधियों" को पकड़ने में कितनी सफलता पाई है?

कुछ मामलों में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन वारदातों की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है।

क्या "रायपुर पुलिस" ने अपराध रोकने के लिए कोई विशेष कदम उठाए हैं?

पुलिस गश्त बढ़ा रही है और कुछ संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है, लेकिन अपराध के आंकड़े अब भी चिंता का विषय हैं।