Raipur Fire News: राजधानी में घर में लगी भीषण आग, बीड़ी की चिंगारी से उजड़ गया घर, बुजुर्ग गंभीर रूप से 80% झुलसे
राजधानी में घर में भीषण आग...Raipur Fire News: Huge fire in a house in the capital, accident happened due to sleeping leaving a burning beedi
Raipur Fire News | Image Source | IBC24
- रायपुर के दोदेखुर्द इलाके में स्थित घर में लगी आग,
- आग में जलने से बुजुर्ग धनराज साहू गंभीर घायल,
- जलती बीड़ी छोड़कर सो जाने से आग लगने की आशंका,
रायपुर: Raipur Fire News: राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोदेखुर्द इलाके में मंगलवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग धनराज साहू (उम्र लगभग 70 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
जलती बीड़ी बनी हादसे की वजह!
Raipur Fire News: प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग धनराज साहू ने बीड़ी पीने के बाद उसे जलती हालत में छोड़कर सो गए, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। बुजुर्ग को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक वे 70 से 80% तक झुलस चुके थे।
Read More : Satna Road Accident News: एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी को टक्कर
दमकल की तत्परता से काबू में आई आग
Raipur Fire News: घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का ज्यादातर हिस्सा जलकर राख हो चुका था। इस हादसे के बाद दोदेखुर्द इलाके में दहशत और दुख का माहौल है। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



