Raipur Road Accident News: रायपुर में मौत का ‘मॉर्निंग वॉक’.. स्विफ्ट ने 4 लोगों को कुचला, एक की दर्दनाक मौत

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 09:19 AM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 09:23 AM IST

Raipur Latest Road Accident News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला।
  • हादसे में एक महिला की मौत, तीन लोग गंभीर घायल।
  • युवक-युवती कार लेकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी।

Raipur Latest Road Accident News: रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। दरअसल मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: PM Modi Visit News Today: PM मोदी का केरल और आंध्रप्रदेश दौरा आज, अमरावती को 58 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

कार में थे युवक-युवती!

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। दुर्घटना के बाद भी वे नहीं रुके और कार लेकर तेजी से भाग निकले। उनकी गाड़ी ने न केवल राहगीरों को रौंदा, बल्कि रास्ते में सब्जियों के ठेले, डिवाइडर और खड़ी दूसरी गाड़ियों को भी टक्कर मारी।

Read Also: Kedarnath Mandir Image and Videos: जयघोष के साथ खुल गये बाबा केदारनाथ धाम के पट.. रंगबिरंगे फूलों से नहाया मंदिर, देखें ये तस्वीर और वीडियो

Raipur Latest Road Accident News: घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक महिला की पहचान की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। कार व आरोपियों की तलाश जारी है। बहरहाल घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

प्र.1: रायपुर के तेलीबांधा में सड़क हादसा कैसे हुआ?

उ. शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 लोगों को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

प्र.2: हादसे के बाद कार चालक का क्या हुआ?

उ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में युवक-युवती सवार थे, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।

प्र.3: पुलिस की जांच में अब तक क्या प्रगति हुई है?

उ. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर घायलों को अस्पताल भेजा है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश जारी है।

ताजा खबर