Raipur Lok Sabha Latest NewsRaipur Lok Sabha Latest News
This browser does not support the video element.
रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी देखी जा रही हैं। सियासी दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय नेता कम से कम समय से ज्यादा से ज्यादा जनसम्पर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वही कई बार ऐसा संयोग भी देखने को मिलता हैं कि जब अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवार चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान एक ही जगह आ पहुँचते हैं। वही सामाजिक कार्यक्रम ऐसे नेताओं के प्रचार के लिए मुफीद मौक़ा होता हैं। यहाँ वे समाज के साथ ही एक बड़े वर्ग समूह को अपना संदेश पहुँच पाते हैं।
बहरहाल आज हम बात कर रहे हैं रायपुर लोकसभा सीट की और यहाँ से भाजपा के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय की। दरअसल कल दोनों ही उम्मीदवार जब एक ही मंच पर नजर आये तो नजारा देखने वाला था। दोनों ही जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, दोनों अलग-बगल ही खड़े थे और मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते रहे।
बता दें कि कल सिंधी समाज के इष्ट चेट्रीचंड्र का महोत्सव था। इस मौके पर सिंधी समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में दोनों नेताओं को भी सहर्ष आमंत्रित किया गया था जहाँ वे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे। देखें ये वीडियो।