Raipur me chaku markar hatya
Raipur me chaku markar hatya: राजधानी रायपुर में फिर से एक बार चाकूबाजी की वारदात सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक़ शहर के दुर्गा नगर इलाके में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस का दावा हैं की उन्होंने एक हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया हैं, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा हैं।
रातों रात एडल्ट फिल्म स्टार बन गई खूबसूरत स्कूल टीचर! सामने आई थी ये मजबूरी
अंतिम संस्कार के दौरान जलसमाधि, रामगंगा नदी में डूबने से 3 भाइयों की दर्दनाक मौत
Raipur me chaku markar hatya: पुलिस ने बताया हैं की इस वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया हैं। चाकू से हमले के बाद मृतक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स की टीम ने परीक्षण उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया की युवकों का आपस में कल यानी शुक्रवार को विवाद हुआ था। वही आज फिर से उनके बीच पुरानी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद चाकू से हमला कर दिया गया। बहरहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। फरार एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही हैं।