Publish Date - September 4, 2025 / 07:30 AM IST,
Updated On - September 4, 2025 / 07:30 AM IST
Raipur News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर में बड़ा खुलासा,
ड्रग्स केस की आड़ में उगाही,
फर्जी एंटी करप्शन अफसर पकड़ा गया,
रायपुर/सुमन पांडे: Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताकर लोगों से वसूली करने का प्रयास कर रहा था। पकड़े गए युवक का नाम आशीष दास है जो खुद को कभी आशीष सिंह राजपूत तो कभी आशीष शर्मा के नाम से भी पहचानता था।
Raipur News: जानकारी के अनुसार रायपुर में चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट मामले में कुछ कारोबारियों के नाम सामने आए थे। इसी कड़ी में यह फर्जी अधिकारी उन कारोबारियों के पास पहुंचा और खुद को क्राइम ब्रांच या किसी थाने का कर्मचारी बताकर उनसे पैसे की मांग करने लगा। एक कारोबारी ने इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आशीष के कुछ पुलिस कर्मियों से गहरे संबंध हैं। उसे कई बार पुलिस वालों के साथ उठते-बैठते भी देखा गया है।
Raipur News: अब यह जांच का विषय है कि क्या वह किसी पुलिसकर्मी की शह पर वसूली का काम कर रहा था। आरोपी के पास से फर्जी एंटी करप्शन ब्यूरो का आईकार्ड भी बरामद हुआ है। फिलहाल रायपुर पुलिस इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आशीष का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें कौन-कौन शामिल हैं।