Raipur Police Raid: राजधानी में खुलेआम बिक रहा नशा, 200 से ज्यादा ठेलों से गोगो पेपर, चिलम और गुटखा जब्त, पुलिस ने की कई दुकानें सील

राजधानी में खुलेआम बिक रहा नशा, 200 से ज्यादा ठेलों से गोगो पेपर, चिलम और गुटखा जब्त...Raipur Police Raid: Drugs being sold openly

Raipur Police Raid: राजधानी में खुलेआम बिक रहा नशा, 200 से ज्यादा ठेलों से गोगो पेपर, चिलम और गुटखा जब्त, पुलिस ने की कई दुकानें सील

Raipur Police Raid | Image Source | IBC24


Reported By: Star Jain,
Modified Date: June 27, 2025 / 02:31 pm IST
Published Date: June 27, 2025 2:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IBC 24 की खबर का असर,
  • रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन,
  • 200 से ज्यादा ठेलों-गुमटियों में छापेमारी,

रायपुर: Raipur Police Raid:  IBC 24 की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। IBC 24 ने खबर दिखाई थी कि रायपुर शहर में सूखे नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। मामले की गंभिरता को देखते हुए रायपुर पुलिस ने गुरुवार को रायपुर जिले की 200 से अधिक ठेलो व गुमटी में तलाशी ली।

Read More : Police Recruitment Scam: “SI बनाऊंगा” कहकर ठग लिए लाखों रुपए, छत्तीसगढ़ में फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ा गया, कई और शिकार होने की आशंका

Raipur Police Raid:  इस दौरान पुलिस को बड़ संख्या में नशे से जुड़ी प्रतिबंधिक सामग्री मिली। जिसमें 2600 नग गोगो पेपर, 400 नग रोल पेपर, 550 नग चिलम, प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित 10 पैकेट फ्लेवर, हुक्का से संबंधित अलग-अलग 25 नग सामान, 04 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट, 04 नग सिगार एवं 200 पाउच प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया गया। गोगो पेपर, रोल पेपर, प्रतिबंधित गुटखा को समक्ष में मौके पर संचालकों से जलवाकर नष्ट कराने के साथ ही चिलम को भी नष्ट कराया गया।

 ⁠

Read More : Gang Raped in Birthday Party: सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर गैंगरेप.. बर्थडे पार्टी के बहाने दरिंदों ने युवती को बना डाला शिकार

Raipur Police Raid:  उक्त सामग्रियों की बिक्री करते पाये जाने पर ऐसे ठेला, गुमटी एवं दुकान को बंद कराने के साथ ही लगभग 11 व्यक्तियों के विरूद्ध संबंधित थानों में वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री करने वाले संचालकों के विरूद्ध संबंधित थाना में कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।