Raipur Police Raid: राजधानी में खुलेआम बिक रहा नशा, 200 से ज्यादा ठेलों से गोगो पेपर, चिलम और गुटखा जब्त, पुलिस ने की कई दुकानें सील
राजधानी में खुलेआम बिक रहा नशा, 200 से ज्यादा ठेलों से गोगो पेपर, चिलम और गुटखा जब्त...Raipur Police Raid: Drugs being sold openly
Raipur Police Raid | Image Source | IBC24
- IBC 24 की खबर का असर,
- रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन,
- 200 से ज्यादा ठेलों-गुमटियों में छापेमारी,
रायपुर: Raipur Police Raid: IBC 24 की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। IBC 24 ने खबर दिखाई थी कि रायपुर शहर में सूखे नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। मामले की गंभिरता को देखते हुए रायपुर पुलिस ने गुरुवार को रायपुर जिले की 200 से अधिक ठेलो व गुमटी में तलाशी ली।
Raipur Police Raid: इस दौरान पुलिस को बड़ संख्या में नशे से जुड़ी प्रतिबंधिक सामग्री मिली। जिसमें 2600 नग गोगो पेपर, 400 नग रोल पेपर, 550 नग चिलम, प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित 10 पैकेट फ्लेवर, हुक्का से संबंधित अलग-अलग 25 नग सामान, 04 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट, 04 नग सिगार एवं 200 पाउच प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया गया। गोगो पेपर, रोल पेपर, प्रतिबंधित गुटखा को समक्ष में मौके पर संचालकों से जलवाकर नष्ट कराने के साथ ही चिलम को भी नष्ट कराया गया।
Raipur Police Raid: उक्त सामग्रियों की बिक्री करते पाये जाने पर ऐसे ठेला, गुमटी एवं दुकान को बंद कराने के साथ ही लगभग 11 व्यक्तियों के विरूद्ध संबंधित थानों में वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री करने वाले संचालकों के विरूद्ध संबंधित थाना में कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Facebook



