Home » Chhattisgarh » Raipur Police Raid: Drugs being sold openly in the capital, gogo paper, chillum and gutkha seized from more than 200 carts, police sealed many shops
Raipur Police Raid: राजधानी में खुलेआम बिक रहा नशा, 200 से ज्यादा ठेलों से गोगो पेपर, चिलम और गुटखा जब्त, पुलिस ने की कई दुकानें सील
राजधानी में खुलेआम बिक रहा नशा, 200 से ज्यादा ठेलों से गोगो पेपर, चिलम और गुटखा जब्त...Raipur Police Raid: Drugs being sold openly
Publish Date - June 27, 2025 / 02:31 PM IST,
Updated On - June 27, 2025 / 02:31 PM IST
Raipur Police Raid | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
IBC 24 की खबर का असर,
रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन,
200 से ज्यादा ठेलों-गुमटियों में छापेमारी,
रायपुर: Raipur Police Raid: IBC 24 की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। IBC 24 ने खबर दिखाई थी कि रायपुर शहर में सूखे नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। मामले की गंभिरता को देखते हुए रायपुर पुलिस ने गुरुवार को रायपुर जिले की 200 से अधिक ठेलो व गुमटी में तलाशी ली।
Raipur Police Raid: इस दौरान पुलिस को बड़ संख्या में नशे से जुड़ी प्रतिबंधिक सामग्री मिली। जिसमें 2600 नग गोगो पेपर, 400 नग रोल पेपर, 550 नग चिलम, प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित 10 पैकेट फ्लेवर, हुक्का से संबंधित अलग-अलग 25 नग सामान, 04 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट, 04 नग सिगार एवं 200 पाउच प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया गया। गोगो पेपर, रोल पेपर, प्रतिबंधित गुटखा को समक्ष में मौके पर संचालकों से जलवाकर नष्ट कराने के साथ ही चिलम को भी नष्ट कराया गया।
Raipur Police Raid: उक्त सामग्रियों की बिक्री करते पाये जाने पर ऐसे ठेला, गुमटी एवं दुकान को बंद कराने के साथ ही लगभग 11 व्यक्तियों के विरूद्ध संबंधित थानों में वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री करने वाले संचालकों के विरूद्ध संबंधित थाना में कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
"सूखा नशा" क्या होता है और रायपुर में यह क्यों चर्चा में है?
"सूखा नशा" यानी गुटखा, सिगार, चिलम, रोल पेपर जैसी वस्तुएं जिनका सेवन धूम्रपान या चबाने के रूप में किया जाता है। रायपुर में इनकी गैरकानूनी बिक्री तेजी से बढ़ रही थी, जिस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
रायपुर में "गोगो पेपर और रोल पेपर" की बिक्री पर कार्रवाई क्यों की गई?
गोगो पेपर और रोल पेपर का उपयोग अक्सर गांजा या अन्य नशे की चीजें पीने के लिए किया जाता है, जो प्रतिबंधित है। इसलिए पुलिस ने इन्हें जब्त कर मौके पर नष्ट करवाया।
"IBC 24 की खबर" का इस कार्रवाई में क्या असर रहा?
IBC 24 ने रायपुर में फैल रहे सूखे नशे के कारोबार पर विशेष रिपोर्ट चलाई थी। उसी के बाद पुलिस ने सक्रिय होकर 200+ स्थानों पर छापा मारा।
पुलिस ने कितने लोगों पर "कानूनी कार्यवाही" की है?
इस कार्रवाई में लगभग 11 लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में वैधानिक कार्यवाही की गई है और कई ठेलों व गुमटियों को बंद किया गया।
"COTPA एक्ट" क्या है और इसका प्रयोग कैसे हुआ?
COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) एक कानून है जो तंबाकू और संबंधित उत्पादों की बिक्री और विज्ञापन पर नियंत्रण रखता है। रायपुर में हुक्का फ्लेवर और तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर इसी एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं।