Raipur Power Cut News | Image Source | IBC24
रायपुर: Raipur Power Cut News: राजधानी रायपुर के कई वार्डों में रहने वाले नागरिकों को अब भीषण गर्मी में दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नगर निगम प्रशासन ने एक अनोखा और विवादित फैसला लिया है जिसके तहत आज से 15 जून तक हर रोज सुबह और शाम आधे-आधे घंटे बिजली बंद की जाएगी। यह फैसला पानी के प्रेशर को बनाए रखने और टुल्लू पंप के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है लेकिन आम जनता इस निर्णय से खासा नाराज नजर आ रही है।
Raipur Power Cut News: नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर पावर कंपनी द्वारा यह व्यवस्था लागू की गई है। निगम का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में लोग टुल्लू पंप का जरूरत से ज्यादा उपयोग कर रहे हैं जिससे पाइपलाइन के अंतिम छोर पर बसे घरों तक पानी का पर्याप्त प्रेशर नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में प्रेशर बनाए रखने के लिए नल खुलने के समय बिजली बंद करना ही विकल्प बचा है।
Read More : Guna Road Accident: गुना में भीषण सड़क हादसा! बारात से लौट रही कार पलटी, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल
Raipur Power Cut News: निगम के इस फैसले पर स्थानीय वार्डवासी भड़क उठे हैं। लोगों का कहना है कि जल संकट का हल पानी की आपूर्ति बढ़ाकर निकाला जाना चाहिए न कि बिजली काटकर। गर्मी के इस भीषण दौर में जब बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत होती है उस वक्त आधे घंटे की कटौती लोगों को बेहाल कर रही है।
Raipur Power Cut News: बस्ती क्षेत्रों के लोगों की परेशानी और भी गंभीर है। वार्डों में लगे कई नल सूखे पड़े हैं, जबकि कुछ नलों में पानी का प्रेशर इतना कम है कि टुल्लू पंप के बिना पानी भरना संभव ही नहीं। कई जगहों पर नागरिक बोरिंग से पानी भरकर घर ला रहे हैं, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को खासा कष्ट उठाना पड़ रहा है।
Raipur Power Cut News: स्थानीय लोगों का मानना है कि पानी के संकट का समाधान बिजली बंद करना नहीं, बल्कि सुनियोजित जल आपूर्ति है। लोगों की मांग है कि निगम पाइपलाइन की सफाई, टंकी की नियमित जांच और अतिरिक्त बोरवेल की व्यवस्था करे ताकि हर घर तक पानी पहुंचे और टुल्लू पंप की जरूरत ही न पड़े।