रेलवे की लेटलतीफी जारी, हावड़ा से आने वाली ट्रेने पहुंचेगी 4 से 6 घंटे देर से, ब्लॉक का दिया हवाला
Raipur Train Late Information रेलवे की लेटलतीफी जारी, हावड़ा से आने वाली ट्रेने पहुंचेगी 4 से 6 घंटे देर से, ब्लॉक का दिया हवाला
Raipur Train Late Information
Raipur Train Late Information: रायपुर स्टेशन में जारी कार्य की वजह से एक हफ्ते तक भारी परेशानी झेलने वाले यात्रियों को फिलहाल राहत नहीं मिल पा रही हैं। रेलवे की लेटलतीफी का सिलसिला जारी हैं। रेलवे ने गाड़ियों की देरी को लेकर फिर से विज्ञप्ति जारी की हैं।
फटी रह गई पुलिस की आंखे, जब स्कॉर्पियों में मिला ऐसा चीज, 5 आरोपी गिरफ्तार
Raipur Train Late Information: विभाग ने बताया हैं की खड़गपुर डिविजन में ब्लॉक लेने के कारण हावड़ा से आने वाली ट्रेन 4 से 6 घंटे देरी से रायपुर पहुंचेगी। इस सूचना के बाद एक बार फिर से यात्रियों में असमंजस की स्थिति बन गई हैं। आरक्षित यात्रियों को स्टेशन में सही सूचना नहीं मिल पाती, जिसे लेकर उनमे आक्रोश देखा जाता हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



