Raipur Viral Video: रायपुर की सरकारी शराब दुकान में शराब की बोतल से निकला मरा कीड़ा, बॉटल लौटाने पहुंचा ग्राहक, BIS कर्मचारियों की हरकत से भड़के लोग

रायपुर की सरकारी शराब दुकान में शराब की बोतल से निकला मरा कीड़ा...Raipur Viral Video: Dead insect found in Raipur's government

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 06:48 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 06:50 PM IST

Raipur Liquor Viral Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में शराब की बोतल से निकला मरा कीड़ा,
  • शिकायत पर ग्राहक से बदसलूकी,
  • BIS कर्मचारियों की हरकत से भड़के लोग,

रायपुर: Raipur Viral Video: राजधानी रायपुर में मिलावटी शराब और बिना होलोग्राम वाली शराब का जखीरा बरामद होने के बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है। लाभांडी स्थित सरकारी शराब दुकान से खरीदी गई शराब में कीड़ा निकलने से मदिरा प्रेमियों में हड़कंप मच गया है।

Read More : Husband Killed Wife: पति की थी तगड़ी चाहत, पत्नी ने किया इंकार तो गुस्से में उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Raipur Viral Video: बताया जा रहा है कि एक ग्राहक ने लाभांडी स्थित सरकारी शराब दुकान से एक ब्रांड की शराब की बोतल खरीदी और काउंटर से हटने के बाद रैपर लगे दूसरे साइड देखा तो बोतल के अंदर एक मरा हुआ कीड़ा तैरता दिखाई दिया। इसके बाद ग्राहक ने काउंटर पर जाकर बोतल में कीड़ा तैरता हुआ दिखाया, तो काउंटर पर मौजूद ठेका कंपनी BIS के कर्मचारी ने ग्राहक से बदसलूकी करते हुए बोतल बदलने से साफ इनकार कर दिया।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम के सहयोगी चौकीदार बल्लू गिरफ्तार, ब्लैक बैग जलाकर छिपा रहे थे राज़, SIT ने इंदौर में दबोचा

Raipur Viral Video: इन दिनों राजधानी समेत प्रदेश की सभी सरकारी शराब दुकानों पर ओवररेटिंग समेत किसी न किसी बात पर विवाद की स्थिति बनती देखी जा सकती है। कुछ दिन पहले राजधानी के ही लालपुर इलाके में स्थित सरकारी शराब दुकान में करीब 300 पेटी मिलावटी और बिना होलोग्राम की शराब का जखीरा जब्त हुआ था। वहाँ भी आबकारी विभाग से अनुबंधित ठेका कंपनी BIS के ही कर्मचारी शराब बेच रहे थे। विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड को देखकर कंपनी का एक सुपरवाइजर और तीन सेल्समैन सरकारी दुकान छोड़कर फरार हो गए थे वहीं पर काम कर रहे तीन सेल्समैन को आबकारी विभाग ने पकड़कर जेल भेज दिया था।

Read More : Bike Stunt Viral Video: बाइकर गैंग का हाईवे पर खतरनाक स्टंट, इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो देख 10 लाख लोग चौंके, पुलिस अब भी खामोश

Raipur Viral Video: इस कारोबार से जुड़े पुराने जानकारों की मानें तो इस तरह से शराब में कीड़ा मिलना दो कारणों से संभव हो सकता है पहला डिस्टिलरी में किसी तरह की लापरवाही, और दूसरा शराब दुकान में मिलावट के लिए खोली गई बोतल में कीड़ा या कोई कचरा गिर जाना। लालपुर के बाद लाभांडी स्थित सरकारी दुकान में कीड़ा मिलने और उसके बाद ठेका कंपनी BIS के कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से बदसलूकी जैसी घटना से विभाग की छवि को गंभीर नुकसान हो रहा है। अगर इस मामले में विभाग ने जल्द कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की तो निश्चित रूप से आने वाले दिनों में कोई बड़ी घटना घट सकती है।

"रायपुर शराब में कीड़ा" के मामले में ग्राहक को क्या करना चाहिए?

अगर किसी ग्राहक को शराब की बोतल में कीड़ा या कोई अशुद्ध वस्तु मिलती है, तो उसे तुरंत संबंधित दुकान या शराब नियंत्रण विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए और उत्पाद की तस्वीर/वीडियो सबूत के तौर पर रखना चाहिए।

"रायपुर शराब में कीड़ा" की घटना किस सरकारी दुकान से जुड़ी है?

यह घटना रायपुर की लाभांडी स्थित सरकारी शराब दुकान से जुड़ी है, जहां ग्राहक ने बोतल में मरा हुआ कीड़ा पाया था।

क्या "रायपुर शराब में कीड़ा" मामले में ठेका कंपनी पर कोई कार्रवाई हुई है?

फिलहाल ठेका कंपनी BIS के कर्मचारियों पर बदसलूकी के आरोप लगे हैं, लेकिन इस विशेष घटना में विभागीय कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

"रायपुर शराब में कीड़ा" मिलना कैसे संभव है?

विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा डिस्टिलरी में लापरवाही या दुकान पर मिलावट के प्रयास के कारण हो सकता है।

क्या "रायपुर शराब में कीड़ा" जैसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं?

हाँ, इससे पहले राजधानी रायपुर के लालपुर क्षेत्र की सरकारी दुकान में मिलावटी और बिना होलोग्राम वाली शराब जब्त की जा चुकी है, जिससे शराब की गुणवत्ता और नियंत्रण पर सवाल उठते हैं।