Shiv Dahariya Statement
Shiv Dahariya Statement: रायपुर। छत्तीसगढ़ में वैसे तो तीनों चरणों पर मतदान संपन्न हो गया है। लेकिन, कांग्रेस और बीजेपी में एक दूसरे परआरोप लगाने और बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
छत्तीसगढ़ में विकास सांय-सांय हो रहा है वाले बीजेपी के इस बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने तंज कसा है। शिव डहरिया ने कहा, कि छग में विकास कार्य सांय-सांय नहीं हो रहा है, छग में रेप,चोरी जैसे काम सांय-सांय हो रहा है।