IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, सुब्रत साहू होंगे प्रशासन अकादमी के नए महानिदेशक..देखें लिस्ट

Reshuffle in the charge of IAS officers in CG: सुब्रत साहू प्रशासन अकादमी के नए महानिदेशक बनाए गए हैं। इनके साथ ही रेणु पिल्ले को प्रशासन अकादमी से मुक्त कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - January 18, 2024 / 08:57 PM IST

Reshuffle in the charge of IAS officers in CG:

Reshuffle in the charge of IAS officers in CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। सुब्रत साहू को प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुब्रत साहू प्रशासन अकादमी के नए महानिदेशक बनाए गए हैं। इनके साथ ही रेणु पिल्ले को प्रशासन अकादमी से मुक्त कर दिया गया है।

इनके अलावा जनक पाठक को डीएमई के कमिश्नर बनाए गए हैं। जनक पाठक को पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है। वहीं महेंद्र सिंह सवन्नी को मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है।

read more: CM Vishnudeo Sai security lapse: सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक! कर्वधा दौरे पर गया हेलीकॉप्टर भटका

read more: Hit And Run Case : एएसआई नरेश शर्मा के निधन पर सीएम ने जताया दुख, परिवार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन..