रायपुर: Satnami Community sant Bal das will Join BJP छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर विपक्ष में बैठी भाजपा के केंद्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा चल रहा है तो दूसरी ओर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेता भी चुनावी मैदान में उतरकर सभी वर्गों को साधने में लगी है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि सतनामी समाज के धर्मगुरू बालदास अपने पुत्र औषधी पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने वाले हैं। चुनाव से पहले सतनामी समाज के धर्मगुरू का भाजपा में आना पार्टी के लिए एक बड़ी जीत से कम नहीं है।
Satnami Community sant Bal das will Join BJP मिली जानकारी के अनुसार सतनामी समाज के धर्मगुरू बालदास अपने पुत्र औषधी पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कुछ ही देर में भाजपा में शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वो कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर , क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।
बता दें कि लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि धर्मगुरू बालदास और गुरु खुशवंत साहेब भाजपा में शामिल होने वाले हैं और उन्होंने अटकलों को विराम दे दिया है। वहीं दूसरी ओर कवर्धा और रायगढ़ में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दोनों जिलों से 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि कल आईएएस नीलकंठ टेकाम अपने करीब दो हजार समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने वाले हैं।