Soldiers injured in Tekalgudem encounter told what they saw with their own eyes
Tekalgudem Encounter: रायपुर। सुकमा के टेकलगुड़ेम में सुरक्षा बल और नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान ने मुठभेड़ का आंखों देखा हाल बताया। मुठभेड़ में घायल जवान मलकीत सिंह और अविनाश शर्मा ने आईबीसी 24 से खास बातचीत में कई बड़े खुलासा किए।
घायल जवानों ने बताया, कि 500-600 की संख्या से ज्यादा नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था। नक्सलियों ने करीब 100-200 से ज्यादा BGL दागने के बाद फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बड़ी संख्या में नक्सलियों को भी नुकसान हुआ। बता दें कि 30 जनवरी को हुए टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा 201 बटालियन के 14 जवान घायल हुए थे। वहीं, 3 जवान शहीद भी हुए थे।
Tekalgudem Encounter: बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने आज कोरिया में जिले के बैकुण्ठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान 30 जनवरी को टेकलगुड़ेम नक्सल मुठभेड़ में शहीद तीनों जवान के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।