Soumya Chaurasia Arrest: 2800 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ा एक्शन, पूर्व मुख्यमंत्री के उप सचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार, अब ACB रिमांड में होगी सख्त पूछताछ

Soumya Chaurasia Arrest: 2800 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ा एक्शन, पूर्व मुख्यमंत्री के उप सचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार, अब ACB रिमांड में होगी सख्त पूछताछ

Soumya Chaurasia Arrest: 2800 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ा एक्शन, पूर्व मुख्यमंत्री के उप सचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार, अब ACB रिमांड में होगी सख्त पूछताछ

Soumya Chaurasia Arrest/.Image Source: IBC24 File

Modified Date: January 14, 2026 / 06:23 pm IST
Published Date: January 14, 2026 6:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शराब घोटाले में बड़ा एक्शन
  • सौम्या चौरसिया पर ACB की शिकंजा
  • सौम्या चौरसिया से होगी सख्त पूछताछ

रायपुर: Soumya Chaurasia Arrest:  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद अब एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी उन्हें हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सौम्या चौरसिया पर ACB की शिकंजा (Soumya Chaurasia Arrest News)

Soumya Chaurasia Arrest:  जानकारी के अनुसार एसीबी ने सौम्या चौरसिया से पूछताछ के लिए कोर्ट में प्रोटेक्शन वारंट का आवेदन किया था। अदालत ने इस आवेदन को स्वीकार कर लिया है। इसके बाद एसीबी उन्हें एसबीओ रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि यह मामला करीब 2800 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर ईडी पहले से ही जांच कर रही है। ईडी की कार्रवाई के बाद अब एसीबी की एंट्री से इस मामले में जांच का दायरा और व्यापक हो गया है।

क्या है शराब घोटाला का मामला (Chhattisgarh liquor scam)

Soumya Chaurasia Arrest:  बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में कई नेता और अफसर अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दे रहे थे। रिपोर्ट्स ये पूरा सिंडिकेट सरकार के इशारों पर ही चलता रहा। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी इसकी जानकारी थी और कथित तौर पर कमीशन का बड़ा हिस्सा आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था। ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर 2161 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में ACB ने 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। FIR में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम भी FIR में शामिल है, जिन्हें हर महीने 50 लाख दिया जाता था।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।