रायपुर: बहुचर्चित कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले साल ईडी के द्वारा गिरफ्तार की गई और फिर जेल में बंद सीएमओ की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया के बेल पिटीशन पर सुनवाई नहीं हो सकी और इस तरह उन्हें जमानत भी नहीं मिली। (Soumya Chaurasia Latest Bail Petiton) सौम्या ने अपने वकील के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की थी लेकिन इस याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई। चौरसिया को ईडी ने पिछले साल दो दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 15 दिसंबर को उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया था।
दरअसल आज रायपुर कोर्ट में एक अधिवक्ता के निधन हो जाने के कारण उनके पिटीशन पर सुनवाई टल गई और इस वजह से उन्हें बेल भी नहीं मिल पाया।
बता दें कि कोयला लेवी केस में गिरफ्तार सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका इससे पहले बिलासपुर हाईकोर्ट खारिज कर चुका है। (Soumya Chaurasia Latest Bail Petiton) जबकि सुप्रीम कोर्ट ने तो याचिका ख़ारिज करते हुए उनपर जुर्माना भी लगाया था। सुनवाई टलने के बाद नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ हैं।