रायपुर। पूरा देश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बढ़ते तापमान को देखते हुए गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सीएम बघेल ने 26 जून के बाद स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि बढ़ते तापमान के कारण गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है, जिसे देखते हुए सीएम बघेल ने ये निर्देश दिए हैं। इसलिए अब 26 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
मध्यप्रदेश में भी गर्मी छुट्टियां बढ़ी
बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के स्कूलों में इस बार नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत 15 जून से नहीं हो सकेंगी। भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं कि अत्याधिक गर्मी की वजह से 19 जून के बाद ही स्कूल खुल सकेंगे। बता दें इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से भोपाल कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं।
पटना में 18 जून तक बंद स्कूल
बात करें पटना की तो यहां के डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को आगामी 18 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। बच्चों के हेल्थ को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें