The Dark Story: आज़ादी के 78 साल बाद भी छत्तीसगढ़ के 40 गांव अंधेरे में, IBC24 ने दिखाई खबर तो सरकार ने लिया संज्ञान, मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश
The Dark Story: आज़ादी के 78 साल बाद भी छत्तीसगढ़ के 40 गांव अंधेरे में, IBC24 ने दिखाई खबर तो सरकार ने लिया संज्ञान, मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश
The Dark Story/Image Source: IBC24
- द डार्क शो का असर
- 40 गांवों में बिजली की समस्या
- बिजली के लिए मंत्री करेंगे कार्रवाई
रायपुर: The Dark Story: IBC24 के ख़ास कार्यक्रम द डार्क शो के माध्यम से गरियाबंद जिले के 40 विद्युत विहीन गांवों की समस्याओं को उजागर किए जाने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इस समस्या पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में गरियाबंद के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
IBC24 के ख़ास कार्यक्रम द डार्क शो का बड़ा असर, मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे मंत्री दयालदास बघेल, गरियाबंद में 40 गांवों में नहीं है विद्युत सप्लाई#Chhattisgarh #Raipur #CGNews #LatestNews #BreakingNews @DayalDasBaghel @vishnudsai @luckysandeeps https://t.co/89U9N5kkWP
— IBC24 News (@IBC24News) November 17, 2025
IBC24 के द डार्क शो ने अंधेरे पर रखा प्रकाश (Gariaband villages without electricity)
कार्यक्रम में दिखाए गए हालातों को देखते हुए क्रेडा के अधिकारियों को तत्काल निर्देश देने की बात कही गई है ताकि गांवों में जल्द से जल्द बिजली सप्लाई शुरू की जा सके। इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने भी “द डार्क शो” में प्रस्तुत समस्याओं पर संज्ञान लिया और क्रेडा के माध्यम से इन गांवों को जल्द राहत दिलाने का आश्वासन दिया।
गरियाबंद के 40 गांवों में बिजली की समस्या (Gariaband electricity news)
The Dark Story: गरियाबंद में आज़ादी के 78 साल बाद भी जिले की 9 पंचायतों के 40 गांवों में बिजली सप्लाई नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सूरज ढलते ही उनकी दिनचर्या ठप्प हो जाती है और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। IBC24 के इस कार्यक्रम ने ग्रामीणों की समस्याओं को उजागर कर राज्य सरकार की तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद की है। अधिकारियों ने कहा है कि इन गांवों में जल्द ही विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में इंटरकास्ट शादी पर बवाल! रिटायर्ड अफसर के परिवार हुआ समाज से बहिष्कृत, बेटे की शादी के बाद… अब पुलिस ने दर्ज किया FIR
- नशे में धुत ट्रक चालक ने मचाया आतंक, खौफनाक ड्राइविंग का वीडियो वायरल, लाइव देखकर राहगीरों की सांसें थम गईं
- किसानों के लिए राहत भरी खबर… कल से काम में लौटेंगे सहकारी कर्मचारी, संघ के पदाधिकारियों ने किया बड़ा ऐलान

Facebook



