Raipur News: महिला वाशरूम में मोबाइल छिपाकर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करता था प्रधानपाठक, फिर लैपटॉप में कर लेता था ट्रांसफर

Raipur news: महिला शिक्षिकाओं के की शिकायत पर शिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू पर FIR दर्ज हुई। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद वे वीडियो को लैपटॉप में ट्रांसफर करके देखता था।

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 07:23 PM IST
HIGHLIGHTS
  • तिल्दा क्षेत्र के ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल से शर्मनाक मामला
  • दो महीनों से महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर रिकॉर्डिंग करता था वीडियो

तिल्दा: women’s washroom pornographic videos , रायपुर जिले के तिल्दा में महिला वाशरूम में रिकॉर्डिंग मोड मोबाइल के मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक प्रधान पाठक चोरी छिपे अश्लील वीडियो बनाता था। इस बात को लेकर शिक्षिकाओं ने तिल्दा नेवरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ​महिला शिक्षिकाओं के की शिकायत पर शिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू पर FIR दर्ज हुई। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद वे वीडियो को लैपटॉप में ट्रांसफर करके देखता था। पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया है।

read more: Decision to Scrap 62 Lakh Vehicles: राजधानी की सड़कों से हटेंगी 62 लाख गाड़ियां, पूर्व सीएम ने कहा “ताकि लोग मजबूरी में नई गाड़ियां खरीदें” 

तिल्दा क्षेत्र के ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल से शर्मनाक मामला

Raipur News, रायपुर ज़िले के तिल्दा क्षेत्र के ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल से शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल के महिला वॉशरूम में एक रिकार्डिंग मोड में वीडियो रिकॉर्डिंग करता मोबाइल फोन मिला है। जब शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में मोबाइल देखा और उसकी जांच की, तो पता चला कि वह रिकॉर्डिंग मोड में था। जिसके बाद मामले की जानकारी शिक्षिकाओं ने अपने पतियों और स्कूल स्टाफ को दी, जिसके बाद वे तुरंत तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई।

read more: Raipur News: 2 साल से निजी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहा था मेकाहारा अस्पताल का डॉक्टर! स्वास्थ्य मंत्री ने किया सख्त कार्रवाई का ऐलान

दो महीनों से महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर रिकॉर्डिंग करता था वीडियो

वहीं जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह घिनौनी हरकत स्कूल का संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू ही कर रहा था। आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह पिछले दो महीनों से महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग करता था और बाद में वीडियो को दूसरे मोबाइल व लैपटॉप में ट्रांसफर करके देखता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, उसके मोबाइल से वीडियो डिलीट मिले हैं, जिसके चलते मोबाइल को सायबर सेल भेज दिया गया है ताकि तकनीकी जांच से और जानकारी मिल सके। इस घटना से स्कूल से जुड़े लोगों में काफी आक्रोश फैल गया है।