Home » Chhattisgarh » Three-day protest by Tehsildars and Naib Tehsildars begins in Chhattisgarh
CG Tehsildar Protest News: आज से छग में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का बड़ा आंदोलन.. 17 मांगो को लेकर बंद रहेगा इतने दिनों तक कामकाज.. पढ़ें सभी मांगे..
इस आंदोलन का सीधा असर आम लोगों पर दिखाई देगा। उनके जमीन संबंधी काम के साथ ही नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति-आय और निवास प्रमाण पत्र के साथ ही सीमांकन और न्यायालयीन कार्य नहीं होंगे।
Publish Date - July 28, 2025 / 10:30 AM IST,
Updated On - July 28, 2025 / 10:44 AM IST
Chhattisgarh Tehsildar Union Protest || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
तहसीलदारों का तीन दिन का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन शुरू
17 सूत्रीय मांगों को लेकर कामकाज पूरी तरह ठप्प
जाति-आय प्रमाण पत्र समेत सभी राजस्व कार्य बंद
Chhattisgarh Tehsildar Union Protest: रायपुर: छत्तीसगढ़ के आम लोगों को तहसील से जुड़े कामकाज को लेकर आने वाले कुछ दिनों तक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। तहसील दफ्तरों में कामकाज फ़िलहाल ठप्प रहने के आसार है।
दरअसल इसकी वजह है पूरे प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का विरोध प्रदर्शन। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने अवकाश लेते हुए तीन दिनों के विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। उन्होंने 17 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आम लोगों की बढ़ेगी परेशानी
Chhattisgarh Tehsildar Union Protest: इसी कड़ी में आज वे जिला स्तर पर धरना और विरोध प्रदर्शन करेंगे जबकि कल यानि मंगलवार को संभाग और अंतिम दिन यानी 30 जुलाई को वे राजधानी रायपुर में जुटेंगे। तहसीलदारों ने “संसाधन नहीं तो काम नहीं” का नारा देते हुए अपने आंदोलन की शुरुआत की है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा शासन से लंबे समय से अपनी समस्याओं को दूर करने की मांग की जा रही है। संघ की ओर से पहले भी शासन-प्रशासन को बार-बार इन मांगों से अवगत कराया गया है। लेकिन, कोई ठोस पहल न होने की स्थिति में अब प्रदेशभर के राजस्व अधिकारियों को आंदोलन की राह पर उतरना पड़ रहा है।
ठप्प रहेंगे ये कामकाज
गौरतलब है कि इस आंदोलन का सीधा असर आम लोगों पर दिखाई देगा। उनके जमीन संबंधी काम के साथ ही नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति-आय और निवास प्रमाण पत्र के साथ ही सीमांकन और न्यायालयीन कार्य नहीं होंगे।
प्रश्न 1: यह आंदोलन किसके द्वारा और क्यों किया जा रहा है?
उत्तर: यह आंदोलन छत्तीसगढ़ के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों द्वारा किया जा रहा है। वे अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रश्न 2: इस आंदोलन से आम जनता को क्या समस्याएँ होंगी?
उत्तर: आम जनता को भूमि संबंधी कार्य, नामांतरण, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, सीमांकन, और न्यायालयीन कार्य जैसी जरूरी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, जिससे असुविधा होगी।
प्रश्न 3: आंदोलन कब तक चलेगा और क्या इसका कोई समाधान है?
उत्तर: यह विरोध प्रदर्शन तीन दिन (जिला, संभाग और राजधानी स्तर) पर किया जाएगा, अंतिम दिन 30 जुलाई को राजधानी रायपुर में प्रदर्शन होगा। समाधान सरकार और तहसीलदार संघ के बीच संवाद और मांगों की स्वीकार्यता पर निर्भर करेगा।