कल रायपुर आएंगे पीएम मोदी, टीएस सिंहदेव बोले – उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ता…

कल रायपुर आएंगे पीएम मोदी, टीएस सिंहदेव बोले : Tomorrow PM Modi will come to Raipur, TS Singhdev said - His arrival doesn't matter...

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 11:27 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 11:27 PM IST

रायपुर । कल पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले है। पीएम कल रायपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अब टीएस सिंहदेव पीएम के दौरे को लेकर उनपर निशाना साधा है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा प्रधानमंत्री राज्य में 4.5 साल नहीं आए। यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यकाल में राज्य पर ध्यान नहीं दिया। राजनीतिक तौर पर उतना फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे 4.5 साल बाद आ रहे हैं। अगर वे छत्तीसगढ़ के साथ मिलकर लगातार काम करते तो फर्क पड़ता। वे बतौर अतिथि हैं इसलिए छत्तीसगढ़ मेहमाननवाजी करेगा।

यह भी पढ़े :  अचानक स्कूल में घुसी अनियंत्रित कार, आठ-वर्षीय बच्ची की मौत, आरोपी गिरफ्तार… 

टीएस सिंहदेव ने NCP के टूट को लेकर कहा शरद पवार ही NCP के रक्षक और संरक्षक है। शरद पवार की अगुवाई में चुनाव में लड़ा गया और उन्हीं की अगुवाई में मतदाताओं ने संख्या दी। अब लोग उनके (शरद पवार) साय से निकलकर कह रहे हैं कि वे सच्चे NCP हैं। वह (अजीत पवार) अलग होना चाहें, वह उनकी इच्छा है। लेकिन सच्चे NCP कहना, यह गलत है।

यह भी पढ़े :  कल बंद रहेंगे राजधानी के बहुत से स्कूल, PM मोदी के दौरे के कारण ज्यादातर स्कूलों ने दी छुट्टी