TS Singhdeo on CEC
TS Singhdeo on CEC : रायपुर। कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन कमिटी में डिप्टी CM TS सिंहदेव को शामिल किया गया है। इस पर उन्होंने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के प्रति आभार जाता है। उनके CEC में शामिल होने से विरोधियों की चिंता और समर्थकों की उम्मीद बढ़ने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा की ना तो किसी को निराश होने की जरूरत है और ना ज्यादा खुश होने की जरूरत है। उन्होंने कहा की आंख में पट्टी बांधकर काम करेंगे। किसी के साथ भेदभाव नहीं बल्कि न्याय होगा।
डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि इस स्तर पर जाने के बाद व्यक्तिगत चीजें खत्म हो जाती है। सिंहदेव ने बताया कि 90 विधानसभाओं से 2 हजार 790 दावेदारों के आवेदन आए हैं। लेकिन हमारी पूरी कोशिश होगी की ज्यादा से ज्यादा विधानसभा में सिंगल नाम भेजें। सेंट्रल इलेक्शन कमिटी भी यही चाहती है। कारण उनके पास एक-एक दावेदारों की जन्म कुंडली पहले से ही रहती है।
read more: पाटणकर ने चेताया, एलएनजी आपूर्ति बाधित होने से कीमतों में आ सकता है भारी उतार-चढ़ाव
डिप्टी सीएम TS सिंहदेव से खास बातचीत की हमारे संवाददाता सौरभ सिंह परिहार ने —