IAS की गिरफ्तारी पर ओपी चौधरी का वार.. कहा कांग्रेस सरकार ने पूरी व्यवस्था को कर दिया भ्रष्ट..

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 08:23 PM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 08:23 PM IST

Why IAS Ranu Sahu Arrested By ED

रायपुर : पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भारतीय प्रशासनानिक सेवा की महिला अधिकारी रानू साहू के गिरफ्तारी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। चौधरी ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया हैं। (Why IAS Ranu Sahu Arrested By ED) उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि सरकार ने प्रदेश की पूरी व्यवस्था को ही भ्रष्ट कर दिया हैं। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ का बहुत चिंतनीय हो गया हैं।’

CG Samvida Karmchari Andolan: अनियमित महिला संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने खून से लिखा खत, नियमितीकरण के लिए इन दो लोगों को भेजा पत्र..

गौरतलब हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने आज आईएस और कृषि विभाग की संचालक रानू साहू को हिरासत में ले लिया था। भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ में संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के सामने प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोर्ट में पेश किया। (Why IAS Ranu Sahu Arrested By ED) जहां से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। आईएस की गिरफ्तारी से प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया हैं। दूसरी तरफ भाजपा ने भी इस पूरी मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि यह पूरा मकड़जाल काफी बड़ा हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें