रायपुर: Nand Kumar Sai छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। दरसल नंद कुमार साय ने कल शाम भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नंद कुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी भाजपा-कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि नंद कुमार दिल्ली से रवाना हो गए हैं और वहां से रायपुर आकर कांग्रेस भवन में सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि करीब डेढ़ महीने पहले ही नंद कुमार साय ने मीडिया के सामने भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही थी। लेकिन आज वो ही कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं, आइए जानते हैं कि ऐसी क्या बात हो गई?
Why Nand Kumar Sai Left BJP गौरतलब है कि 15 मार्च को छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान नंद कुमार साय ने भाजपा नेता रामविचार नेताम ने नंदकुमार साय को मंच में बुलाकर घोषणा की थी कि जब तक भूपेश बघेल की सरकार नहीं बदल देते ये बाल नहीं कटवाएंगे।
साय ने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया कि उनके सहयोगी साजिश रच रहे थे और उनकी छवि खराब करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे थे, जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहा- मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी हैं, मैंने उन्हें पूरी निष्ठा के साथ निभाया। मैं इसके लिए पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं।