Urla Suicide Case
Urla Suicide Case: रायपुर। देशभर में कल यानी 20 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया गया। इस मौके पर कई सुहागिन महिलाओं और कुवारी लड़कियों ने व्रत रखा। बता दें कि इस व्रत में चांद को देखने के बाद महिलाएं अपने पति को चलनी की ओट से दीदार करती हैं। इसके बाद पति अपनी पत्नी का व्रत तुड़वाते हैं और पत्नी को तोहफा देते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करवा चौथ के बाद एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर आपके होश ही उड़ जाएंगे।
मामला रायपुर के में उरला अछोली बाजार चौक इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि करवाचौथ के दिन पति के लेट घर आने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद युवती ने आज सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि बेरला निवासी मृतका का 5 साल पहले महेंद्र दास मानिकपुरी से प्रेम विवाह हुआ था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामला संदिग्ध माना जा रहा है। अब युवती ने सच में आत्महत्या की है या इसके पीछे कोई और वजह है इस बात का खुलासा पुलिस ही कर पाएगी।