Raipur Crime News: राजधानी के सरकारी शराब भट्टी में चाकूबाजी… इस बात को लेकर हुआ विवाद, युवक गंभीर रूप से घायल
Raipur Crime News: राजधानी के सरकारी शराब भट्टी में चाकूबाजी... इस बात को लेकर हुआ विवाद, युवक गंभीर रूप से घायल
Janjgir-Champa Chakubaji News | Image Source | Symbolic
- राजधानी के तेलघानी नाका सरकारी शराब भट्टी पर हुई चाकूबाजी
- पहले शराब लेने के विवाद पर हुई चाकूबाजी
- माऊ नामक युवक को पेट में चाकू मारकर किया गंभीर घायल
Raipur Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ का राजधानी रायपुर में आए दिन चाकूबाजी की घटना होते रहती है। लोगों में कानून का खौफ खत्म हो गया है। बिना किसी डर के कुछ लोग खुलेआम चाकू लेकर चलते हैं। बात कुछ हुई नहीं की सीधे चाकू मारने लगते हैं। ताजा मामला राजधानी के तेलघानी नाका सरकारी शराब भट्टी में चाकूबाजी की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पहले शराब लेने के विवाद पर चाकूबाजी हुई है।
Read More: गौवंश की बर्बरता से हत्या.. अज्ञात आरोपियों ने बेदर्दी से ली जान, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, माऊ नामक युवक को पेट में चाकू मारकर उसे गंभीर घायल किया गया। वहीं, वारदात के बाद अज्ञात आरोपी फरार हो गया। वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है। वहीं, गंज थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Read More: Cyber Commandos: जल, थल और वायु के बाद अब साइबर कमांडो की बारी..! डिजिटल वॉर से निपटने के लिए तैयार हुई स्पेशल टीम, जानें कैसे करेंगे काम
Raipur Crime News:गौरतलब है कि, राजधानी में बीते दिनों से लगातार चाकूबाजी के मामले सामने आ रहे हैं। मई महीने में ही नशा करने से मना करने पर युवकों ने चिकन सेंटर के संचालक पर चाक़ू से वार कर दिया था। वहीं, इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Facebook



