Youth dies by drowning in Raipur Kharoon Raipur Latest Hindi News खारून डैम में डूबने से युवक की मौत
रायपुर: शहर से लगे खारून नदी डैम में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई हैं। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का हैं। डूबने वाले युवक का नाम सागर साहू (17) बताया जा रहा हैं जो कि गुढ़ियारी का रहने वाला था। (Youth dies by drowning in Raipur Kharoon) घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी हैं। हादसा किन परिस्थियों में हुई इसकी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा हैं कि पिकनिक मनाने के दौरान सागर साहू और उसके कुछ दोस्त नहाने के लिए खारून नदी डैम में उतरे हुए थे। इसी दौरान सागर गहराई की तरफ चला गया और बाहर नहीं आ सका। इसकी भनक लगते ही दोस्तों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। (Youth dies by drowning in Raipur Kharoon) पुलिस को सूचना मिलने पर वे गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और सागर के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया हैं। सागर के मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया हैं।