7 laborers injured after truck carrying bricks overturned
अंबागढ़। राजनांदगांव चिखली से ईंट भरकर ले जा रही ट्रक पलट गई। राजनांदगांव चिखली से ट्रक में ईट भरकर सीता गांव जा रही ट्रक कंडारी हलोरा के बीच में पेड़ से टकराकर पलट गई, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं सभी घायलों को मानपुर और आंधी के 108 एंबुलेंस की मदद से CHC मानपुर अस्पताल भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं एक के सर में और कमर में अंदरूनी चोट लगी है, जबकि दूसरे का पैर पूरी तरह से फैक्चर हो गया है। IBC24 से प्रशांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें