Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की राशि आते ही खिल उठते हैं महिलाओं के चेहरे, योजना के लाभ से मिल रही आर्थिक मजबूती
Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की राशि आते ही खिल उठते हैं महिलाओं के चेहरे, योजना के लाभ से मिल रही आर्थिक मजबूती
Mahtari Vandan Yojana/ Image Credit: IBC24
- महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिली।
- योजना ने महिलाओं का सम्मान भी बढ़ाया।
- जिले में 2 लाख 56 हजार से अधिक महिलाओं को मिल रहा योजना का लाभ।
राजनांदगांव। Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है । शासन की योजना के अनुसार प्रतिमाह महिलाओं के खाते में 1000 की राशि पहुंच रही है । इस राशि के मिलने से महिलाओं के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि महिलाएं अपने घर परिवार के लिए खर्च कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस भी कर रही है। इस योजना ने महिलाओं का सम्मान भी बढ़ाया है ।
सीएम का जताया आभार
विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था। सरकार बनने के बाद इस वादे विष्णु देव साये सरकार ने पूरा भी किया और महतारी वंदन योजना से महिलाओं के खाते में 1000 प्रतिमाह देने की शुरुआत की। राजनांदगांव जिले की बात की जाए तो यहां 2 लाख 56 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि दी जा रही है। खाते में रुपए आने का मैसेज आते ही महतारियों के चेहरे भी खिल जाते हैं। योजना से लाभान्वित होने वाली महिलाओं का कहना है कि, इन पैसों को वह अपने बच्चों और अपने परिवार की जरूरत को पूरी करने में खर्च करती है । महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 1000 रुपये प्रतिमाह देखकर उनका सम्मान बढ़ाया है। महिलाओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
कोई भी महिला योजना से ना छूटे
महतारी वंदन योजना का लाभ शत प्रतिशत हितग्राहियों को दिलाने के लिए प्रशासन स्तर पर भी बेहतर काम किया गय। आंगनबाड़ियों के माध्यम से महिलाओं के फॉर्म भरवा गए । फार्म में कमियां होने पर उसे पूरी भी कराई गई, कोई भी महिला योजना से ना छूटे इसके लिए फॉर्म की जांच पड़ताल की गई और ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म सबमिट किए गए । सीधे महिलाओं के खाते में रुपए आने की इस योजना के चलते सभी महिलाओं का बैंक खाता लिया गया जिससे सीधे महिलाओं के खाते में ही योजना की राशि पहुंचती है। महिलाएं इस राशि को अपने जरूरत के अनुसार बैंक से निकलती है।
की जाती है योजना की सतत मॉनिटरिंग
Mahtari Vandan Yojana: राजनांदगांव कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि, इस योजना की सतत मॉनिटरिंग की जाती है। वहीं इस योजना में और भी महिलाओं को शामिल करने का कार्य भी प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर जल्द ही किया जाएगा। महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए जारी किए जा रहे हैं । महतारी वंदन योजना से महिला सशक्तिकरण भी दिखाई देता है, महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरत के लिए स्वयं अपने रुपए खर्च कर रही है।

Facebook



