Cattle smuggling in Dongargarh
डोंगरगढ़: Cattle smuggling in Dongargarh कट्टी पार ले जा रहे हैं 11 मवेशियों को पुलिस ने किया जब्त, पुलिस को देख आरोपी वाहन छोड़कर भागे। जंगल के रास्ते ठाकुर टोला चिचोला होते हुए महाराष्ट्र (कट्टीपार)ले जा रहे हैं 11 मवेशियों को वाहन समेत पुलिस ने जप्त किया है। छोटे पिकअप वाहन में ठूंस ठूंस कर मवेशियों को भरा गया था,जिससे कई मवेशी घायल हो गए है।
Cattle smuggling in Dongargarh पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की जंगल के रास्ते मवेशियों को महाराष्ट्र के कट्टीपार ले जाया जा रहा है। पुलिस ने रामाटोला केस पास घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा,पुलिस को देखकर मवेशी तस्कर भाग खड़े हुए,पुलिस ने वाहन से 8 बेल तथा 3 गाय को जप्त कर गौशाला भेजा गया जहां घायल मवेशी का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मवेशी तस्करों की पता साजी में जुटी हुई है।