Rajnandgaon Fire Incident: सो रही थी महिला, किचन से उठी आग की लपटें… देखते ही देखते जल गया पूरा घर, चमत्कारिक रूप से बची जान
Rajnandgaon Fire Incident: सो रही थी महिला, किचन से उठी आग की लपटें… देखते ही देखते जल गया पूरा घर, चमत्कारिक रूप से बची जान
Rajnandgaon Fire Incident/Image source: IBC24
- राजनांदगांव में घर में भीषण आग,
- टीवी-फ्रिज से लेकर गहने तक सब राख,
- महिला ने बमुश्किल बचाई जान,
राजनांदगांव: Rajnandgaon News : राजनांदगांव शहर के भरकापारा वार्ड नं 26 में आज एक मकान में भीषण आगजनी हो गई। जिसके बाद मकान के भीतर रखा सारा सामान जल गया । घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को मिलने के मशक्कत से आग बुझाई गई। इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। Rajnandgaon Fire Incident
Read More : शादी किसी और से कर रही थी प्रेमिका… फिर प्यार में पागल प्रेमी ने रच दिया खौफनाक खेल, पुलिस भी हैरान
Rajnandgaon Fire Incident: पीड़िता प्रतिमा वासनिक ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी तो मैं भीतर कमरे में सो रही थी। तभी किचन की तरफ से आग का भपका जैसा मेरे करीब आया। इसके बाद मैंने मदद के लिए आसपास के लोगों को आवाज़ लगाई और फिर डायल 112 पर फोन करके फायर ब्रिगेड को बुलाया। उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी यह मालूम नहीं क्योंकि घर में सब कुछ ठीक था।
Rajnandgaon Fire Incident: आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और पहले माले पर लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया। इस आगजनी में घर के भीतर रखा किचन का सारा सामान, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, सोने और चांदी के गहने, कपड़े, अलमारी, पलंग, गद्दे और नकद रुपये जल गए। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।

Facebook



