Dongargarh News: शासकीय राशन दुकान से चावल,खाद और शक्कर की चोरी, पुलिस ने किया 9 आरोपियों को गिरफ्तार

Dongargarh News: शासकीय राशन दुकान से चावल,खाद और शक्कर की चोरी, पुलिस ने किया 9 आरोपियों को गिरफ्तारTheft in government ration...

  •  
  • Publish Date - July 14, 2023 / 10:54 AM IST,
    Updated On - July 14, 2023 / 10:56 AM IST

Theft in government ration shop in Dongargarh

डोंगरगढ़: Theft in government ration shop in Dongargarh शासकीय राशन दुकानों से चावल,खाद तथा शक्कर की चोरी करने वाले 9 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मटिया के समिति प्रबंधक ने डोंगरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 जून से 1 जुलाई के बीच खाद गोदाम गोडलवाही से 109 बोरी यूरिया तथा 13 बोरी सुपरफास्फेट खाद की चोरी की गई है।

Read More: Bhilai News: घटिया निर्माण की वजह से फ्लाईओवर की सड़कें खराब, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने किया निरीक्षण

शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तथा राजनांदगांव से साइबर सेल की मदद ली गई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की स्वराज माजदा गाड़ी में खाद रखकर कुछ लोग सस्ते दाम में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

Read More: Bijapur News: सरकारी स्कूल छोड़ निजी स्कूल में दाखिल होने के लिए मजबूर बच्चे, पहली से पांचवी तक को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक

Theft in government ration shop in Dongargarh पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 9 आरोपियों को पकड़ा,पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया,पूछताछ में उन्होंने शासकीय राशन दुकान से 70 कट्टा चावल तथा साढ़े तीन क्विंटल शक्कर भी चोरी करना स्वीकार किया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक