तेजी से बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, जिले में मिले इतने नए मरीज, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप
Outbreak of Diarrhea: तेजी से बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, so many new patients found in the district, there was a stir in the health department
Rapidly increasing outbreak of diarrhea
भिलाई। Active Diarrhea cases in india: बारिश थमने का बाद अब जिले के अलग अलग हिस्सों में लगातार डायरियां का प्रकोप देखने को मिल रहा है। भिलाई निगम के संतोषी पारा में डायरिया फैल गया है। इलाके में फिर से डायरिया के 4 नए मरीज सामने आए है। इन सभी मरीजों को सुपेला शास्त्री अस्पताल में भर्ती किया गया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
BSP यूनिवर्सल रेल मिल हादसे में सामने आई ये बड़ी वजह, प्रबंधन ने दोषियों पर लगाया इतने का जुर्माना
Outbreak of Diarrhea:बता दे कि पिछले 4 दिन में संतोषी पारा में डायरिया के 17 मरीज मिल चुके हैं। वहीं 8 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इस बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में सर्वे करा रहा है। वहीं क्षेत्र में शिविर भी लगाया जा रहा है, जहां लोगों को बचाव के साथ-साथ लक्षण दिखने पर प्रारंभिक उपचार और बचाव के लिए निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
Outbreak of Diarrhea:बीते दिनों पहले पाटन के बाद अब भिलाई के संतोषी पारा इलाके में डायरिया के 12 मरीज एक साथ सामने आए है। इनमे से 8 मरीजो को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 4 मरीज सुपेला शास्त्री अस्पताल, 2 मरीज शंकराचार्य अस्पताल, 1 मरीज सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


Facebook


