Ration Card E-KYC: छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 30 जून तक करना होगा ये काम, नहीं तो…

छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 30 जून तक करना होगा ये काम,Ration card holders of Chhattisgarh must get e-KYC done by June 30

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 08:10 PM IST

Ration Card E-KYC. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • 38 लाख से अधिक सदस्य अब भी ई-केवायसी से वंचित हैं।
  • 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ई-केवायसी से छूट दी गई है।
  • "मेरा ई-केवायसी" मोबाइल एप से घर बैठे केवायसी की सुविधा उपलब्ध।

रायपुर: Ration Card E-KYC: भारत सरकार के “एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड (One Nation One Ration Card)” योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में आधार प्रमाणीकरण आधारित खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़े सभी राशनकार्डधारकों के परिवार के सदस्यों का ई-केवायसी (e-KYC) अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना आवश्यक है।

Read More : MP Road Accident News: ट्रक की चपेट में आई कार, घसीटते हुए ले गया अपने साथ, अब CCTV कैमरे में कैद हुआ वीडियो, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Ration Card E-KYC: वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 81.56 लाख राशनकार्ड प्रचलन में हैं, जिनमें 2.73 करोड़ सदस्य पंजीकृत हैं। इनमें से 2.35 करोड़ सदस्यों का ई-केवायसी पूर्ण हो चुका है, जबकि लगभग 38 लाख सदस्यों का ई-केवायसी शेष है। भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ई-केवायसी से छूट प्रदान की गई है। खाद्य सचिव रीना कंगाले ने जानकारी दी कि राज्य की सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-पॉस मशीनों के माध्यम से ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा विकसित “मेरा ई-केवायसी” मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी हितग्राही अपने स्मार्टफोन से घर बैठे स्वयं ई-केवायसी कर सकते हैं।

Read More : Gwalior Court Viral Video: अंबेडकर मूर्ति विवाद के बीच वकीलों के रूम में लटके मिले लट्ट-डंडे, वायरल वीडियो से मचा बवाल

मेरा ई-केवायसी एप्प के माध्यम से ई-केवायसी करने हेतु एंड्रायड मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर हितग्राही राज्य का चयन कर अपना आधार नंबर डालकर, आधार ओटीपी के माध्यम से फेस ई-केवायसी कर सकते है। उन्होंने सभी राशनकार्ड धारकों से अपील की है कि 30 जून 2025 की अंतिम तिथि से पूर्व अपना और परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवायसी अनिवार्य रूप से पूर्ण करवा लें, जिससे खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

राशन कार्ड के लिए ई-केवायसी कब तक अनिवार्य है?

अंतिम तिथि 30 जून 2025 है।

ई-केवायसी कैसे करें?

उचित मूल्य की दुकान (PDS shop) पर जाकर ई-पॉस मशीन से। "मेरा ई-केवायसी" मोबाइल एप के ज़रिए घर बैठे (Google Play Store से डाउनलोड कर आधार OTP व फेस ई-केवायसी द्वारा)।

क्या सभी सदस्यों की ई-केवायसी ज़रूरी है?

हां, परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवायसी अनिवार्य है, केवल 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को छूट है।

मेरा मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, क्या कर सकता हूँ?

यदि मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आप नजदीकी राशन दुकान या CSC सेंटर में जाकर केवायसी करवा सकते हैं।

ई-केवायसी न कराने पर क्या होगा?

ई-केवायसी न होने की स्थिति में राशन वितरण में रुकावट आ सकती है, इसलिए समय रहते यह कार्य पूर्ण करना ज़रूरी है।